दिन दहाड़े दुकान में लूट: मोबिल ऑयल लेने के बहाने पहुंचे थे तीन बदमाश, दुकानदार को धक्का देकर ड्राज में रखे पैसे छीन ले गए

दिन दहाड़े दुकान में लूट: मोबिल ऑयल लेने के बहाने पहुंचे थे तीन बदमाश, दुकानदार को धक्का देकर ड्राज में रखे पैसे छीन ले गए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Three Crooks Arrived On The Pretext Of Taking Mobil Oil, Pushed The Shopkeeper And Took Away The Money Kept In The Drain

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दुकान में पहुंची कोतवाली पुलिस लूट की वारदात की जानकारी लेते हुए।

  • दमोहनाका की घटना, कोतवाली पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच में लिया
  • सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियाें की तलाश में जुटी पुलिस

बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े एक दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश दुकान में मोबिल ऑयल खरीदने के बहाने पहुंचे थे। दुकानदार ने ऑयल के पैसे लेकर जैसे ही ड्राज में रखे, आरोपियों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और ड्राज में रखे आठ हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। लूट की खबर मिलते ही पूरे शहर में बदमाशों की घेराबंदी हुई, लेकिन लुटेरे हाथ नहीं आए।

जानकारी के अनुसार के अनुसार दमोहनाका में विजय यादव की टायर-ऑयल की विनय ट्रेडर्स नाम से दुकान है। आज दुकान पर दोपहर में उसका बेटा हर्ष यादव बैठा था। तभी एक बाइक से तीन युवक पहुंचे। दो ने हर्ष से ऑयल मांगा। पैसे लेकर हर्ष ड्राज में रखने लगा। तभी बदमाशों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया। बदमाश ड्राज में मौजूद 8 हजार रुपए छीन कर फरार हो गए।
बेटे की सूचना पर पहुंचा पिता
हर्ष ने वारदात के बाद शोर मचाते हुए बदमाशों के पीछे दौड़ भी लगाई, लेकिन वे हाथ नहीं आए। दुकान में दिन दहाड़े लूट की खबर पाकर विजय यादव भी पहुंचा। लूट की खबर पाकर तब तक कोतवाली, गोहलपुर व विजय नगर थाने की पुलिस भी पहुंच गई। लुटेरे माढ़ोताल आईटीआई की ओर फरार हो गए। लुटेरों की हुलिया के आधार पर शहर में घेराबंदी की गई। बावजूद वे हाथ नहीं आए।
बेखौफ हुए लुटेरे
कोतवाली पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच में लिया है। टीआई अनिल गुप्ता के मुताबिक जिस तरह से बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। इससे साफ है कि उन्हें दुकान के बारे में पहले से पता था। रविवार होने की वजह से दोपहर में दुकान कोई नहीं था। इसी सूनेपन का बदमाशों ने फायदा उठाया।

कोतवाली पुलिस पीड़ित हर्ष के बयान दर्ज करते हुए।

कोतवाली पुलिस पीड़ित हर्ष के बयान दर्ज करते हुए।

कोतवाली थाने में पहुुंचे दुकानदार विजय यादव ने बेटे हर्ष के साथ शिकायत दी।

कोतवाली थाने में पहुुंचे दुकानदार विजय यादव ने बेटे हर्ष के साथ शिकायत दी।

खबरें और भी हैं…



Source link