- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- In The Quarrel Of The Transaction, They Were Forcibly Taken Away, Pistol Sticks, Cases Against The Accused, Video Came Out
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर3 घंटे पहले
युवक की पिटाई करते हुए वीडियो हुआ वायरल।
- वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज एक आरोपी को किया गिरफ्तार
लेनदेन के झगड़े में बदमाशों ने अपने दोस्त को पहले फोन कर बुलाया। इसके बाद जबर्दस्ती कार में बैठा ले गए। उसकी पिटाई की। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
वैशालीनगर निवासी नितेश कैलाश भाटिया (22) और वैभव दोनों दोस्त हैं। नितेश ने उससे गाड़ी दिलाने के नाम पर 60 हजार रुपए लिए थे। नितेश पैसे नहीं लौटा रहा था। दो दिन पहले वैभव ने नितेश को फोन कर सी 21 मॉल के पास बुलाया। नितेश पहुंचा तो यहां पहले से ही वैभव व दो अन्य युवक मौजूद थे। वैभव ने फिर से पैसे मांगे। नितेश ने देने से मना कर दिया। आरोपियों ने नितेश को जबर्दस्ती कार में बैठा लिया। उससे कहने लगे कि वो घरवालों से पैसा मंगवाए। नितेश मना किया, तो उसकी पिटाई भी की।
बताया जाता है कि आरोपियों ने पिस्टल भी अड़ा दी थी। किसी तरह नितेश जान बचाकर आरोपियों के चंगुल से छूटकर विजयनगर थाने पहुंचा। पुलिस ने मामले में देर रात केस दर्ज किया है। एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। नितेश के पिता प्रेस फोटोग्राफर रहे हैं।
विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी के अनुसार मामला सी -21 मॉल के पीछे का है । वैशाली नगर अन्नपूर्णा रोड पर रहने वाले नीतेश पिता कैलाश भाटिया ने बताया कि 23 फरवरी को उसे वैभव, प्रिन्स, कुक्कू और उसके दोस्तों ने उक्त मॉल के पीछे बुलाया। रुपए की मांग करने लगे। मना करते ही सभी ने उसे पीटा।
इस दौरान आरोपियों ने वीडियो भी बनाया, जिसमें उन्होंने उससे जबरदस्ती कहलवाया कि वह जुआ-सट्टा खेलने का आदी है। उसमें रुपए हार गया। इससे कर्ज हो गया, इसलिए वह खुदकुशी कर रहा है। यही नहीं आरोपियों ने नितेश की बहन काे अगवा करने की धमकी भी दी।
आरोपियों ने युवक को लात-घूंसों से मारा।