- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- The Miscreants Who Seduced Two Girls From Macronia, Khurai, The Girl Went Away From Bandri Without Telling Her, Missing Person Was Lodged
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
पिछले 24 घंटे में जिले से तीन बच्चियां लापता हो गईं। इनमें से दो लड़कियों को बदमाश बहला-फुसला कर साथ ले गए, वहीं तीसरी बच्ची का भी पता नहीं चला है। मकरोनिया, खुरई और बांदरी थाना क्षेत्र में शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। तीन में से दो छात्राएं पढ़ाई करती थी। इनमें एक 10वीं में तो दूसरी 9वीं कक्षा में थी।
मकरोनिया पुलिस ने बताया कि पुरानी मकरोनिया निवासी 16 साल की लड़की पढ़ाई करती थी। उसका घर रोड से लगा है। वह घर से निकली और सीधे ट्रक में बैठकर कहीं चली गई। परिवार वालों ने उसे जाते हुए देख लिया। इसके बाद थाने जाकर गुमशुदगी दर्ज कराई। संदेह है कि कोई बदमाश बेटी को बहला-फुसला कर ले गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुुटेज के आधार पर ट्रक का नंबर व अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है।
खुरई पुलिस ने बताया, क्षेत्र में रहने वाली 17 साल की लड़की 10वीं पढ़ती है। शनिवार सुबह वह घर से स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन शाम को भी जब वह नहीं पहुंची, तो घरवालों ने तलाश शुरू की। स्कूल में भी पता नहीं चला। शिक्षकों ने बताया कि छुट्टी के बाद वह स्कूल से घर चली गई। संदेह है कि उनकी बेटी को अज्ञात आरोपी बहला-फुसला कर ले गया है। तीसरा मामला बांदरी थाना क्षेत्र का है। यहां से भी एक लड़की लापता हुई है, जिसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई गई है।