पुलिस के हत्थे चढ़े दो धोखेबाज: शिवपुरी, जबलपुर, उज्जैन व पानीपत में दी दबिश; धोखेबाज शहर में गाड़ी कटवाते मिले, कार जब्त

पुलिस के हत्थे चढ़े दो धोखेबाज: शिवपुरी, जबलपुर, उज्जैन व पानीपत में दी दबिश; धोखेबाज शहर में गाड़ी कटवाते मिले, कार जब्त


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • The Rage In Shivpuri, Jabalpur, Ujjain And Panipat, Fraudulent City Vehicles Were Found Cut Down, Two Caught Cars Seized

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दो ठगों को पकड़ने के बाद उनसे बरामद कार, पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो कार काटकर बेच देते

  • अक्टूबर 2020 में ठग कर ले गए थे 10 लाख की कार
  • हजीरा थाना में है धोखाधड़ी की FIR

जिन दो धोखेबाजों को पुलिस शिवपुरी, जबलपुर, उज्जैन व पानीपत में दबिश देकर तलाश रही थी। वह शनिवार शाम पुलिस को बदनापुरा ग्वालियर में ठगी गई कार को कटवाते हुए मिले हैं। दोनों ठगों को पकड़कर 10 लाख रुपए की कार भी पुलिस ने बरामद कर ली है। इनका एक साथी अभी भी फरार है। हजीरा पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

हजीरा थानाक्षेत्र स्थित पीतांबरा कॉलोनी निवासी विनीत शर्मा ने 17 अक्टूबर 2020 को थाना आकर शिकायत की थी कि 4 अक्टूबर को उसकी मारुति अर्टिगा कार क्रमांक MP33 C-3158 को चालक बंटी गौड़ उर्फ कैलाश निवासी चंद्रनगर व चेतन गौड़ निवासी गंगा मालनपुर व लाला खटीक, दतिया और उज्जैन जाने की कह कर मांग ले गए थे। पर उसके बाद वह वापस ही नहीं लौटे। जिस पर विनीत हजीरा थाना पहुंचे और पुलिस ने दोनों ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की।

कई शहरों में की छानबीन
कार व आरोपियों की तलाश में हजीरा पुलिस ने शिवपुरी,पानीपत,उज्जैन ,जबलपुर में छापा मारे( लेकिन कार व आरोपी नहीं मिले। इसी बीच शनिवार को पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि बंटी व लाला खटीक उर्फ राम सेवक निवासी शिंदे की छावनी कार को जबलपुर बेचने गए थे। जब कार नहीं बिकी तो कार को वापस बदनापुरा ग्वालियर लाए हैं। यहां वह कार को कटवा कर बेचने की फिराक में है । इस सूचना पर हजीरा थाना की टीम एएसआई राजवीर मावई, आरक्षक रूप किशोर शर्मा ,करन चौरसिया करन चौरसिया, अरुण कुमार व अशोक सिकरवार ने घेराबंदी कर दबिश दी। दोनों आरोपियों बंटी और लाला खटीक को गिरफ्तार कर ठगी गई कार बरामद कर ली है। इसमें एक आरोपी चेतन गौड़ अभी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…



Source link