- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- 22 Thousand Were Cheated By Contract Health Workers As Police Personnel, Used To Know The Mobile Number By Putting IMEI Number In The Software
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पीड़ित ने गढ़ा थाने में 18 फरवरी को दर्ज कराई थी शिकायत।
- गढ़ा पुलिस ने सायबर सेल की मदद से आरोपी को डिंडोरी से दबोचा
- गढ़ा थाने में पीड़ित ने दर्ज कराया था धोखाधड़ी का मामला
क्राइम ब्रांच का एसआई बताकर प्राइवेट वार्ड ब्वॉय से 22 हजार की ठगी करने वाले शातिर जालसाज को पुलिस ने डिंडोरी से दबोच लिया। 19 साल का आरोप बीएससी का छात्र है, लेकिन तकनीकी रूप से इतना एक्सपर्ट है कि सॉफ्टवेयर की मदद से वह किसी भी गायब मोबाइल का आईएमईआई नंबर डालकर मौजूदा संचालित सिम नंबर का पता लगा लेता था। गढ़ा पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।
जानकारी के अनुसार 18 फरवरी को सर्वेंट क्वार्टर गढ़ा निवासी आकाश मल्लाह (22) ने ठगी का मामला दर्ज कराया था। आकाश को जनवरी में एक गिरा हुआ मोबाइल मिला था। फरवरी में उसने एक सिम लगा कर उसका उपयोग शुरू कर दिया। 17 फरवरी की शाम को उसके मोबाइल पर एक कॉल आया। उधर से बताया गया कि वह गढ़ा थाने से एसआई मरावी बोल रहा है। अभी वह सायबर सेल में है। बोला कि तुम्हारे पास जो मोबाइल है, उसकी चोरी की रिपोर्ट दर्ज है। तुमको और तुम्हारे परिवार को जेल जाना पड़ेगा।
मोबाइल की कीमत बताई 13 हजार ऐठ लिए 22 हजार
फिर बोला कि मोबाइल की कीमत 13 हजार दे दो तो जेल जाने से बच जाओगे। आकाश डर गया। उसने दोस्त नीरज से 13 हजार रुपए और खुद नौ हजार रुपए उसके बताए खाते में जमा कर दिया। बावजूद वह चार हजार रुपए और जमा कराने के लिए धमका रहा था। पीड़ित आकाश ने समाजसेवी आशीष ठाकुर से मदद मांगी और थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई। गढ़ा पुलिस ने शनिवार को मामले में 420, 34 भादवि का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया था।
सायबर सेल की मदद से डिंडोरी से दबोचा
सायबर सेल की मदद से गढ़ा पुलिस ने बांकी शहपुरा डिंडोरी निवासी सोमनाथ साहू को गिरफ्तार कर लिया। उसका मोबाइल, दो सिम व एक एटीएम कार्ड जब्त किया है। 19 वर्षीय सोमनाथ साहू बीएससी की पढ़ाई कर रहा है। वह तकनीकी रूप से काफी एक्सपर्ट है। टीआई गढ़ा राकेश तिवारी के मुताबिक आरोपी को रिमांड पर लेंगे। उसके बैंक खातों और अब तक कितने लोगों को वह ठग चुका है, इसके बावत पूछताछ करनी है।