मजदूरी मांगने मारी कुल्हाड़ी: मजदूरी के 3 हजार रुपए मांगे तो बदमाशों ने घर में घुसकर बहन व दो भाइयों पर हमला कर दिया

मजदूरी मांगने मारी कुल्हाड़ी: मजदूरी के 3 हजार रुपए मांगे तो बदमाशों ने घर में घुसकर बहन व दो भाइयों पर हमला कर दिया


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • When Asked For 3 Thousand Rupees Of Wages, The Miscreants Came Home And Attacked The Sister And Two Brothers, Injured

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कुल्हाड़ी के हमले से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

  • मकोरनिया पुलिस ने अारोपियों के खिलाफ मामला किया दर्ज

मजदूरी के तीन हजार रुपए मांगने पर बदमाशों ने घर में घुसकर भाई-बहन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घटना मकरोनिया थाना के कोरेगांव क्षेत्र की है। घायल युवक तीरथ बंसल को रविवार को भोपाल रैफर कर दिया गया, जबकि एक भाई व बहन का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पीड़ित गौरव बंसल ने बताया, करीब 10 दिन पहले उसने भाइयों के साथ ऋषि बंसल व नारद बंसल के कहने पर मजदूरी की थी। 100 खंबे की पुताई का सौदा 4 हजार रुपए में तय हुआ था। चार दिन में 100 खंबे पोतने के बाद जब पैसे मांगे, तो आरोपियों ने एक हजार रुपए दिए और बाकी पैसे बाद में देने की बात कही। गौरव ने बताया कि 23 फरवरी को जब वे आरोपियों के घर मजदूरी के 3 हजार रुपए मांगने गए। वहां नारद बंसल मिला। कहने लगा, किस बात के पैसे? हल्की बहस होने के बाद हम वापस आ गए।

घर आकर कुल्हाड़ी-डंडे से हमला

गौरव ने बताया, पीछे से आरोपी ऋषि बंसल, नारद बंसल कुल्हाड़ी- डंडा लेकर आए और घर के बाहर खड़े मेरे भाई तीरथ बंसल को गालियां देने लगे। तीरथ ने गाली देने से मना किया तो दोनों आरोपियों ने कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर दिया। इतने में अंदर से दौड़ते हुई तीरथ की बहन दिव्या और भाई राजेश आया, तो आरोपियों ने उन पर भी कुल्हाड़ी-डंडे से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद बुआ विमला बंसल, गौरव बंसल और आशीष बंसल आए, जिन्होंने बीच-बचाव किया। इसके बाद आरोपी आगे से पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

खुलेआम घूमकर अब भी दे रहे मारने की धमकी

हमले के बाद तीरथ बंसल और राजेश बंसल को इलाज के लिए 108 की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया। तीरथ की हालत गंभीर होने से उसे रविवार को भोपाल रैफर कर दिया है। वहीं बहन दिव्या बंसल ने प्राथमिक उपचार के बाद पिता के साथ मकरोनिया थाने पहुंच कर दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने ऋषि और नारद पर धारा 294, 323, 324, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू की, लेकिन हमले के पांच दिन बाद भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link