विदिशा के पटवारी की ग्वालियर में मौत: पत्नी को मायके से लेने विदिशा से कार में चला था पटवारी, हाइवे पर कार में पड़ा मिला शव

विदिशा के पटवारी की ग्वालियर में मौत: पत्नी को मायके से लेने विदिशा से कार में चला था पटवारी, हाइवे पर कार में पड़ा मिला शव


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Patwari Was Driving In The Car From Vidisha To Take His Wife From The Maternal House, The Dead Body Found In The Car On The Highway

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विदिशा के पटवारी की ग्वालियर में मौत हुई है, प्रारंभिक पड़ताल में हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है

  • शिवपुरी लिंक रोड पर रविवार की घटना
  • डॉक्टर्स ने जताई हार्ट अटैक की आशंका

रविवार को हाइवे पर एक कार में पटवारी का शव मिला है। मृतक विदिशा जिले में बतौर पटवारी पदस्थ हैं। ग्वालियर उनकी पत्नी का मायका है। पत्नी को लेने रात को वह विदिशा से कार में चले थे, पर वह पत्नी के पास नहीं पहुंचे। दोपहर में उनका शव शिवपुरी लिंक रोड में कार में पड़ा मिला है। घटना शिवपुरी लिंक रोड पर शीतला माता मंदिर तिराहा की है। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर जांच की है। डॉक्टर ने भी हार्ट अटैक की आशंका व्यक्त की है।

विदिशा निवासी राजकुमार जाटव पुत्र खेमचंद जाटव पटवारी हैं। अभी वह विदिशा में पदस्थ हैं। उनकी ससुराल ग्वालियर के थाटीपुर इलाके में है। शनिवार रात वह विदिशा से ग्वालियर के लिए निकले थे, लेकिन वह अपनी ससुराल नहीं पहुंचे। राजकुमार का मोबाइल नंबर लगाया तो घंटी बजती रही, लेकिन उसने फोन पिक नहीं किया। संदेह होने पर परिजन उसकी तलाश में निकले। रविवार को उनकी कार पुलिस को शिवपुरी लिंक रोड स्थित शीतला माता तिराहे के पास सड़क किनारे खड़ी दिखी। इसी समय तलाशते हुए परिजन भी वहां पहुंच गए। बेहोशी की हालत में पटवारी को देखकर पुलिस और परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर आए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजन से पुलिस को पता लगा है कि मृतक शराब पीने के आदी थे और ब्लड प्रेशर भी रहता था। प्रारंभिक पड़ताल व डॉक्टर की राय के बाद हार्ट अटैक से मौत की आशंका पुलिस जता रही है। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

खबरें और भी हैं…



Source link