विनेश फोगाट फाइनल में पहुंचीं: यूक्रेन में चल रहे रेसलिंग इवेंट के सेमीफाइनल में एना ए को हराया, बेलारूस की वेनेसा से गोल्ड मेडल के लिए भिड़ेंगी

विनेश फोगाट फाइनल में पहुंचीं: यूक्रेन में चल रहे रेसलिंग इवेंट के सेमीफाइनल में एना ए को हराया, बेलारूस की वेनेसा से गोल्ड मेडल के लिए भिड़ेंगी


  • Hindi News
  • Sports
  • Asian Games And Commonwealth Gold Medalist Vinesh Phogat Enters 53kg Final Of Ukraine Wrestling Event

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

कीव10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विनेश ने 2018 एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। (फाइल फोटो)

यूक्रेन की राजधानी कीव में चल रहे XXIV आउटस्टैंडिंग यूक्रेनियन रेसलर्स और कोचेस मेमोरियल में भारत की दिग्गज रेसलर विनेश फोगाट फाइनल में पहुंच गईं। उन्होंने शनिवार को 53 किग्रा वर्ग में रोमानिया की एना ए को 2-0 से हरा दिया। विनेश एक साल बाद किसी कॉम्पिटिटिव टूर्नामेंट में उतरी थीं।

फाइनल में बेलारूस की रेसलर से भिड़ेंगी विनेश
एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स की मेडलिस्ट विनेश ने पहले ही राउंड में 2-0 की बढ़त बना ली थी और इसके बाद उन्होंने अपने विपक्षी खिलाड़ी को मैच में वापसी का कोई मौका नहीं दिया। फाइनल में विनेश का सामना 2017 की वर्ल्ड चैम्पियन बेलारूस की वेनेसा कलाजिंसकाया से होगा।

टोक्यो ओलिंपिक के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकीं
विनेश ने राउंड ऑफ-16 में लूलिया लिओर्डा और क्वार्टरफाइनल में कैट्सियारिना पिचकोसकाया को हराया था। वे 53 किग्रा वर्ग में टोक्यो ओलिंपिक के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं। वे नवंबर, 2020 से यूरोप में ट्रेनिंग कर रही हैं। वहीं, लॉकडाउन में विनेश हरियाणा में अपने गांव में प्रैक्टिस कर रही थीं। जबकि, उनके कोच वोलर एकोस हंगरी से वर्चुअली विनेश के रुटीन का ध्यान रखते थे।

2 कॉमनवेल्थ गेम्स और 1 एशियम गेम्स में गोल्ड जीत चुकीं
इस साल की शुरुआत में वे बुडापेस्ट में फिर से अपने कोच से जुड़ गई थीं। विनेश पोलैंड में कुछ टॉप रेसलर्स के साथ ट्रेनिंग कर रही थीं। रविवार को फाइनल के बाद वे रोम जाएंगी। जहां पर इस सीजन का पहला रैंकिंग टूर्नामेंट 4 से 7 मार्च तक खेला जाएगा। विनेश ने 2014 और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स और 2018 एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था।

खबरें और भी हैं…



Source link