Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सीबीआई अफसर बनकर ऑटो चालक का मोबाइल लेकर गायब हुए जालसाज को हनुमानगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर आरोपी की घेराबंदी की थी। आरोपी के पास कुछ फर्जी आईडी भी मिली हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कारगिल कालोनी, छोला निवासी 22 वर्षीय समीर खान ऑटो चलाते हैं। शुक्रवार सुबह 11 बजे समीर ने एक बाइक को ओवरटेक किया तो बाइक सवार उसका पीछा करने लगा। उसने उसे हनुमानगंज थाने से करीब एक किमी पहले रोककर कहा कि मैं सीबीआई का अधिकारी हूं। ऑटो के कागज और लाइसेंस दिखा। समीर ने दस्तावेज दिखाए।
उसने मोबाइल लेकर जेब में रख लिया और समीर को जाने दिया। इसके बाद वह फरार हो गया। समीर ने बाइक का नंबर देख लिया था। उसने बाइक नंबर के आधार पर थाने में शिकायत की। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर शिवलोक फेज-3 गांधी नगर निवासी 35 वर्षीय राजू सिंह बैस को हिरासत में लेकर पूछताछ की। देवतालाब रीवा निवासी राजू अहाते में काम करता है। उसने बताया कि उसे एक पर्स पड़ा मिला था। जिसमें सीबीआई के एक व्यक्ति की आईडी थी। आरोपी के पास दो-तीन अन्य आईडी भी मिली है।