हीरो मोटोकॉर्प ने Xtreme 160R लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया.
नई Hero Xtreme 160R में BS6-कम्प्लायंट 163cc इंजन दिया गया है. यह इंजन 8,000rpm पर 15hp का पावर और 6,500rpm पर 14Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक के लिमिटेड वैरिएंट में इंजन 5-स्पीड गियरबाक्स दिया गया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 28, 2021, 2:17 PM IST
जानिए Hero Xtreme 160R में मिलने वाले ये खास फीचर्स – हीरो मोटोकॉर्प ने नयी Hero Xtreme 160R को वाइट और रेड ड्यूल टोन में पेश किया. इस पेंट स्कीम के साथ बाइक के पार्ट्स को ब्लैक्ड आउट लुक दिया है. इसमें वहीं फ़्यूल टैंक एक्सटेंशन, हेडलैम्प मास्क और साइड पैनल को स्पोर्टी लुक दिया गया है. हीरो ने इसमें साइड-स्टैंड-डाउन इंजन कट-ऑफ फंक्शन भी दिया है जो की आजकल लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इस बाइक में 17-इंच के अलॉय वील्ज का इस्तेमाल किया गया है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 170mm है. नई Hero Xtreme 160R में एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट और टर्न इंडिकेटर मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: NHAI ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, केवल इतने घंटे में बनाई 25.54km सड़क, जानें सबकुछ
Hero Xtreme 160R का इंजन – नई Hero Xtreme 160R में BS6-कम्प्लायंट 163cc इंजन दिया गया है. यह इंजन 8,000rpm पर 15hp का पावर और 6,500rpm पर 14Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक के लिमिटेड वैरिएंट में इंजन 5-स्पीड गियरबाक्स दिया गया है. कंपनी का दावा है कि नई Hero Xtreme 160R 4.7 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. वहीं बाइक का कर्ब वेट 139.5kg है.