बुलेट 350 की कीमत में एक बार फिर इजाफा किया गया.
Royal Enfield : Bullet 350 रॉयल एनफील्ड के पोर्टफोलियो में सबसे लोकप्रिय मॉडल है. कंपनी ने डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं किया है. इस बाइक में 346cc का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है जो 19.1 bhp का पावर और 28Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स भी है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 28, 2021, 6:34 PM IST
रॉयल एनफील्ड की इन मॉडल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी – Royal Enfield Bullet 350 के बुलेट सिल्वर और Onyx Black कलर बाइक की कीमत में कंपनी ने 3,134 रुपये की बढ़ोतरी की है, जो पहले 1,27,094 रुपये थी. अब ये आपको 1,30,228 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) पर मिलेगी. इसी प्रकार ब्लैक एंड फ़ॉरेस्ट ग्रीन शेड्स की कीमत में कंपनी ने 3,241 की बढ़ोतरी की है. जो पहले 1,33,261 थी. लेकिन अब आपको इस बाइक को खरीदने के लिए 1,36,502 रुपये देने पड़ेंगे. बीएस 6 बुलेट 350 ES (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) वेरिएंट की कीमत में कंपनी ने 3,447 रूपये की बढ़ोतरी की है. जो की पहले 1,42,705 रुपये थी वही अब 1,46,152 हो गई है.
यह भी पढ़ें: आनंद महिंद्रा ने इस शख्स की तारीफ की, एक लाख रुपये में ऑटो में बनाया आलीशान घर
रॉयल एनफील्ड Bullet 350 का इंजन – Bullet 350 रॉयल एनफील्ड के पोर्टफोलियो में सबसे लोकप्रिय मॉडल है. कंपनी ने डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं किया है. इस बाइक में 346cc का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है जो 19.1 bhp का पावर और 28Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स भी है.