प्रेरक मांकड ने अपनी 174 रनों की पारी के दौरान 16 चौके और छह लंबे छक्के लगाए. (फोटो साभार-prerakmankad)
Vijay Hazare trophy: 26 साल के बल्लेबाज प्रेरक मांकड ने 130 गेंद की पारी में छह छक्के और 16 चौके जड़े जिससे सौराष्ट्र ने सात विकेट पर 388 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 28, 2021, 8:04 AM IST
सौराष्ट्र ने 11 ओवर के अंदर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों अवि बारोट (25) और स्नेल पटेल (20) के विकेट गंवा दिये. इसके बाद प्रेरक ने विश्वराज जडेजा (50) और फिर अर्पित वसावड़ा (71) के साथ शतकीय साझेदारी निभाई. उन्होंने 53 गेंद में अर्धशतक पूरा करने के बाद अगले 39 गेंद में लिस्ट ए करियर का अपना दूसरा शतक पूरा किया. वह आखिरी ओवर में जगजीत सिंह की गेंद पर आउट हुए. चंडीगढ़ के लिए कप्तान मनन वोहरा (50) और अर्सलान खान (61) ने शतकीय साझेदारी की और फिर बाद में अंकित कौशिक ने भी 54 रन बनाये लेकिन यह काफी नहीं था.
यह भी पढ़ें:
India vs England: रविचंद्रन अश्विन ने परिवार के लिए बनाई रोटेशन पॉलिसी, खुद से किया दूरRoad Safety World Series: एक दिन पहले संन्यास लेने वाले युसूफ पठान करेंगे मैदान में फिर वापसी
ग्रुप के दूसरे मुकाबले में अनुभवी अभिमन्यु ईश्वरन (99) और अनुस्तुप मजूमदार (नाबाद 92) की बड़ी पारियों के दम पर बंगाल ने चार विकेट पर 368 रन बनाने के बाद जम्मू कश्मीर को 45.3 ओवर में 286 रन पर समेट कर 82 रन की जीत दर्ज की. एक अन्य मैच में सेना (पांच विकेट पर 287 रन) ने हरियाणा (43.3 ओवर में 175 रन पर सभी आउट) को 112 रन से हराया.