ऑनर किलिंग: साले ने जीजा को घर बुलाया फिर बहाने से चौराहे पर ले गया और चाकू से 13 बार गोदकर सबके सामने की हत्या

ऑनर किलिंग: साले ने जीजा को घर बुलाया फिर बहाने से चौराहे पर ले गया और चाकू से 13 बार गोदकर सबके सामने की हत्या


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Case Of Honor Killing, Brother in law Killed Brother in law On The Street With A Knife, Brother in law First Called His Brother in law, Then Shot More Than 13 Blows To Death

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सूचना पर पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। आरोपी की मोती तबेला मे चिकन की दुकान है।

  • दो महीने पूर्व हुआ था प्रेम विवाह, मोहल्ले में इज्जत खराब हुई इसलिए कर दी हत्या

शहर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। साले ने पहले अपने जीजा को घर बुलाया और वहां पर जीजा का बकायदा सादर सत्कार किया। फिर बहला फुसला कर साथ मोती तबेला चौराहा तक लेकर आए और फिर दोनों सालों ने जीजा की चाकू से गोद कर हत्या कर दी।

घटना मोती तबेले की है जहां रविवार शाम अब्दुल अयाज और अब्दुल बकार ने जीजा समीर खान की चाकू मारकर हत्या कर दी। समीर ने दो महीने पूर्व आरोपी की बहन अलमास से प्रेम विवाह कर लिया था। आरोपी जीजा को बहाने से चौराहा पर ले गए और चाकूओं के 13 से अधिक वार कर फरार हो गए।

रावजी बाजार थाना टीआई सविता चौधरी के मुताबिक घटना शाम करीब 6 बजे मोती तबेला स्थित रॉयल कैफे के सामने की है। रज्जब अली मार्ग (देवास) निवासी 30 वर्षीय समीर पुत्र आरीफ दो महीने पूर्व अलमास को भगा कर ले गया था। दोनों ने परिवार की मर्जी के विरुद्ध अहमदाबाद में निकाह कर लिया।

अलमास के पिता नईम की तबियत खराब होने से रविवार को समीर और अलमास उससे मिलने मोती तबेला आए थे। समीर ने ससुराल में चाय पी और कुछ देर चर्चा करता रहा। थोड़ी देर बाद बकार उसे चिकन की दुकान देखने का बोलकर चौराहा पर ले आया। यहां पहले से मौजूद उसका भाई अयाज भी आ गया और दनादन चाकू मारना शुरू कर दिए। आरोपी ने करीब 13 से अधिक बार चाकू के वार किए और फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। आरोपी की मोती तबेला मे चिकन की दुकान है।

मूलत: मिर्जाबाग कॉलोनी (देवास) में रहने वाला समीर आरोपी की दुकान पर काम करता था। इसी दौरान उसको आरोपी की बहन अलमास से प्रेम हो गया और वह उसे भगा कर ले गया। आरोपी के रिश्तेदार इस बात को लेकर ताने देते थे। आरोपी को लगता था पूरे मोहल्ले में इज्जत खराब हो गई। बदला लेने के लिए समीर को चौराहा पर लेकर आए और सबके सामने हत्या कर दी।

खबरें और भी हैं…



Source link