- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Court Sentenced To Four Years In Jail For Cheating Accused In The Name Of Traveling Abroad In Ujjain
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विदेश यात्रा के नाम पर 8 लाख 75 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने वाले को अदालत ने सोमवार को चार साल की जेल की सजा सुनाई। साथ ही, पांच हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया।
उप संचालक अभियोजन डॉ. साकेत व्यास ने बताया, 09 सितंबर 2017 को अनुराग गौड़ ने माधव नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके मुताबिक उसने और साथियों ने स्पेन की यात्रा के लिए भोपाल निवासी आशुतोष श्रीवास्तव से टिकट बुक कराए थे। इसके लिए अनुराग और साथियों ने आशुतोष के खाते में 8.79 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे। अनुराग ने बताया था, आरोपी आशुतोष ने न तो टिकट दिए और न ही उन लोगों के पासपोर्ट ही लौटाए। पैसे भी वापस नहीं किए। कई बार संपर्क करने के बाद भी जब जवाब नहीं दिया, तो थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
इसी मामले में द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश प्रेमपाल सिंह ठाकुर ने सोमवार को गवाहों और साक्ष्यों के आधार पर आशुतोष को चार साल की सजा सुनाई।