Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑटो में सवारी करने वालों के पर्स व सामान चोरी होने की घटनाएँ लगातार घटित हो रही हैं। अधारताल में सास-बहू का जेवरों से भरा बैग गायब होने जैसी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में भी घटित हुई। यहाँ ऑटो में सवार सास-बहू को चालक ने बड़ा फुहारा के पास उतारा और जल्दबाजी में भाग गया। महिला को जब तक बैग में रखा जेवरों का पर्स गायब होने की जानकारी लगी तब तक ऑटो चालक फरार हो चुका था।
इस घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है। सूत्रों के अनुसार माढ़ोताल कृष्णा नगर निवासी श्रीमती सरिता साहू उम्र 56 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी बहू के साथ सराफा बाजार जा रही थी। अपराह्न 4 बजे के करीब केशरवानी काॅलेज के पास से दोनों ऑटो में सवार हुई थीं। ऑटो में 2 महिलाएँ बैठीं थीं उसके पास एक काले रंग के बैग में एक पर्स भी था। पर्स में 2 सोने की अँगूठी, 2 नग कान के रिंग, एक जोड़ी चाँदी की मोटी पायल, मंगलसूत्र के 10 दाने सोने के तथा नकदी 5 हजार रुपये थे। चालक ने उन्हें फुहारे पर उतारा, उसने बाद में बैग खोलकर देखा तो उसमें रखा पर्स गायब था।
ऑटो चालक व उसमें सवार अज्ञात महिलाओं ने करामात दिखाते हुए बैग में रखा पर्स जिसमें जेवर थे गायब कर दिया। पीड़िता ने ऑटो का रंग और चालक की कद-काठी व दोनों महिलाओं के संबंध में पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर ऑटो चालक की पतासाजी में जुटी है।