Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाेशंगाबाद3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- कई बार की शिकायत पर भी समाधान नहीं
शहर के वार्ड नंबर 14 इंदिरा आवास काॅलाेनी और रामनगर काॅलाेनी के लाेग पास के खाली प्लाॅटाें में फिल्टर प्लांट के बैक वाटर का पानी भरने के कारण परेशान हैं। लाेगाें ने बताया कि बारिश के समय ताे यह पानी उनके घराें के अंदर घुस जाता है। दरअसल वार्ड नंबर 14 में स्थित नपा का फिल्टर प्लांट है जहां नर्मदा से राॅ-वाटर पहुंचता है जिसे फिल्टर किया जाता है।
पानी के फिल्टर की प्रक्रिया के दाैरान बैक वाॅटर काे कच्चे नाले के माध्यम से बहाया जाता है। कच्चे नाले में कचरा एकत्र हाेने के कारण यह पानी इंदिरा आवास और अन्य काॅलाेनियाें में घुस रहा है। काॅलाेनियाें में खाली पड़े प्लाटाें में यह पानी भरा रहता है। पानी सड़ने के कारण यहां गंदगी हाे रही है अाैर बीमारियाें का प्रकाेप बढ़ने की आशंका है। कच्चा नाला आगे जाकर न्यास काॅलाेनी के नाले से मिला है, लेकिन नाले में कचरा एकत्र हाेने के कारण पानी आगे की ओर बहने के बजाए खाली प्लाॅटाें पर फैल रहा है।
फिल्टर प्लांट का बैक वाॅटर पिछले 6 साल से नाले के माध्यम से बह रहा है। नपा दल ने पाया कि यहां लाेगाें ने नालियाें का पानी राेक लिया है, जिसके कारण यह परेशानी हाे रही है। लाेग अपने घराें के सामने से पानी काे न राेकें ताे पानी प्लाॅटाें पर नहीं भरेगा।
आरसी शुक्ला,एई नपा
नपा अधिकारियाें की शिकायत पर समाधान नहीं
इंदिरा आवास काॅलाेनी, रामनगर के रहवासियाें जमील खान, कैलाश अहिरवार और शुभम ने बताया कि फिल्टर प्लांट के बैक वाटर के लिए पक्के नाले के निर्माण काे लेकर नपा अधिकारियाें से कई बार शिकायत की, लेकिन समाधान नहीं हुआ है। नाले के पानी के कारण आसपास के प्लाटाें पर कीचड़़ हाे चुका है। यहां जेसीबी मशीन काम नहीं करती है। रहवासी खाली प्लाटाें पर भर रहे पानी के कारण परेशान हैं। लंबे समय से पानी भरा हाेने के कारण यह सड़ने लगा है और बदबू फैल रही है। इससे क्षेत्र में बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है।