मयंक अग्रवाल की तस्वीर पर जिमी नीशम ने मजेदार कमेट करते हुए उन्हें ट्रोल किया ( Jimmy Neesham/ Twitter)
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने जिम में ट्रेनिंग की एक तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. इस पर उन्हें न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम (Jimmy Neesham) ने ट्रोल कर दिया.
इस तस्वीर में मयंक के रिएक्शन को लेकर ही पंजाब टीम के उनके पूर्व साथी खिलाड़ी नीशम ने चुटकी ली. उन्होंने लिखा कि बधाई हो लड़का हुआ या लड़की? मयंक ने भी नीशम के इस कमेंट पर जवाब देने में देरी नहीं लगाई और लिखा कि यह जवाब भारतीय क्रिकेट टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच निक वेब के चेहरे पर नजर आ रहा होगा.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच छोड़ दें तो शुभमन गिल अब तक बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. चेन्नई में हुए दूसरे टेस्ट में वे 0 और 14 रन ही बना सके थे. मोटेरा में हुए तीसरे टेस्ट में गिल एक बार फिर फ्लॉप रहे थे. पहली पारी में आर्चर की शॉर्ट बॉल पर वे आउट हुए थे. दूसरी पारी में वे 15 रन बनाकर नाबाद रहे थे. ऐसे में मंयक को चौथे टेस्ट में मौका मिल सकता है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया में पहले दो टेस्ट में ओपनिंग का मौका मिला था. लेकिन वे फेल रहे थे. चार पारियों में 17, 9, 0, 5 रन ही बना सके थे.

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम ने मयंक अग्रवाल को ट्रोल किया (फोटो- mayankagarawal)
On this day: जब दर्द में 98 रन की पारी खेल सचिन ने दिलाई थी पाकिस्तान के खिलाफ जीत
खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे के अंतिम टेस्ट में भी मयंक उतरे थे. लेकिन उन्हें 5वें नंबर पर मौका मिला था. उन्होंने तब दोनों पारियों में 38 और 9 रन बनाए थे. टेस्ट की अंतिम 8 पारी में वे एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. हालांकि मयंक का घर में प्रदर्शन अच्छा रहा है. उन्होंने 5 टेस्ट की 6 पारियों में लगभग 100 की औसत से 597 रन बनाए हैं. इसमें 3 शतक भी हैं.