टी-20 वर्ल्ड कप पर पाकिस्तान की राजनीति: PCB चेयरमैन का बयान बचकाना, टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानियों को वीजा जरूर मिलेगा: BCCI

टी-20 वर्ल्ड कप पर पाकिस्तान की राजनीति: PCB चेयरमैन का बयान बचकाना, टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानियों को वीजा जरूर मिलेगा: BCCI


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Pakistan On T20 World Cup Schedule In India Visa For Pakistani Cricketers PCB Chief Ehsan Mani

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुंबई25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दोनों टीम ने आखिरी मैच 2019 वनडे वर्ल्ड कप में खेला था। तब मेनचेस्टर वनडे में भारत ने पाकिस्तान को 89 रन से हराया। रोहित शर्मा ने 140 रन की पारी खेली थी।

भारत की मेजबानी में इस साल के आखिर में टी-20 वर्ल्ड कप होना है। इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन एहसान मनी ने ICC से कहा कि भारत की तरफ से उन्हें वीजा की गारंटी चाहिए, वरना टूर्नामेंट को UAE में शिफ्ट कर दिया जाए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने मनी के इस बयान को बचकाना बताया है।

न्यूज एजेंसी से बात करते हुए BCCI अधिकारी ने कहा कि मनी का बयान चौंकाने वाला है। वे सारी पॉलिसी जानते हुए भी मामले का राजनीतिकरण कर रहे हैं। केंद्र सरकार पहले ही पॉलिसी बना चुका है कि किसी भी खेल टूर्नामेंट के लिए भारत आने वाले सभी खिलाड़ियों और स्टाफ को तुरंत वीजा दिया जाएगा।

कोरोना महामारी में पाकिस्तान की काफी मदद की
अधिकारी ने कहा, ‘एहसान मनी का बयान चौंकाने वाला है, क्योंकि वे पीठ पीछे कई बार ICC में सौरव गांगुली (BCCI अध्यक्ष) के साथ दोनों देशों के बीच अच्छे रिश्ते की बात कह चुके हैं। कोरोना महामारी के दौरान सौरव और ICC के पूर्व चेयरमैन शशांक मनोहर ने उनकी काफी मदद की है। उनका यह बयान काफी बचकाना है।’

वीजा गारंटी देना क्रिकेट बोर्ड के अधिकार में नहीं
BCCI अधिकारी ने कहा, ‘लगता है कि वे टूर्नामेंट नहीं खेलना चाहते, शायद इसलिए ही इस तरह की बातें कर रहे हैं। यदि वे इसे राजनीतिक मुद्दा बनाना चाहते हैं, तो यह उनकी मर्जी है। वे अच्छी तरह से जानते हैं कि वीजा को लेकर गारंटी देना किसी क्रिकेट बोर्ड के अधिकार में नहीं है। यह उस देश की सरकार ही तय करती है। इस मामले में अगला कदम क्या होगा? क्या इस मामले में ICC संयुक्त राष्ट्र संघ की तरह भूमिका निभाएगी? या फिर अपने घर में पल रहे आतंकियों पर लगाने के बाद ही पाकिस्तान टूर्नामेंट खेल पाएगा? यह सब बोर्ड नहीं जानता।’

उन्होंने कहा, ‘हालांकि, भारत सरकार ने खिलाड़ियों को वीजा देने को लेकर अपना रुख पहले ही साफ कर दिया है। सभी खिलाड़ियों को भी इस बारे में जानकारी है। मेरा मानना है कि मनी को दोनों देशों के बीच रिश्ते और अच्छे बनाने की कोशिश करना चाहिए, न कि दोनों देशों के बीच बनी खाई को और गहरा करना चाहिए।’

हमारी सरकार ने भारत में खेलने से मना नहीं किया
हाल ही में एहसान मनी ने कहा था, ‘हमारी सरकार ने हमसे कभी नहीं कहा कि हम वहां (भारत में) ना खेलें। हम ICC के नियमानुसार खेलने के लिए कहीं भी जाने को तैयार हैं। हम नियमों का उल्लंघन नहीं करना चाहते। ICC के एग्रीमेंट के मुताबिक, हम भारत सरकार से हमारी टीम और स्टाफ के वीजा को लेकर लिखित में आश्वासन चाहते हैं। फैंस, पत्रकार को भी वीजा देना होगा।’ मनी ने भारत से मार्च तक वीजा के लिए लिखित में गारंटी देने की बात कही।

मार्च तक लिखित में आश्वासन चाहिए
मनी ने कहा, ‘ICC ने हमसे कहा था कि हमें यह लिखित आश्वासन दिसंबर 2020 तक मिल जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसके बाद हमने फिर से ICC चेयरमैन से इस बारे में जनवरी और फरवरी में सीधे बात की थी। हमने ICC मैनेजमेंट से भी स्पष्ट कह दिया है कि हमें मार्च तक लिखित में आश्वासन चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है, तो हम टूर्नामेंट को भारत से UAE में शिफ्ट करने की मांग करेंगे।’

खबरें और भी हैं…



Source link