तस्करों पर कार्रवाई: 400 किमी पीछा कर पकड़ा ट्रक, 20 लाख का गांजा जब्त

तस्करों पर कार्रवाई: 400 किमी पीछा कर पकड़ा ट्रक, 20 लाख का गांजा जब्त


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर/बुरहानपुर7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने तीन दिन में 400 किमी तक पीछा इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर ट्रक पकड़ा। इसमें पांच बोरो में भरा 20 लाख रुपए का दो क्विंटल गांजा जब्त किया है। ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार किया है। दोनों महाराष्ट्र से गांजा लेकर इंदौर जा रहे थे।

एनसीबी को इसकी भनक लग गई थी और टीम महाराष्ट्र से ही तीन दिन से ट्रक के पीछे थी। बुरहानपुर जिले में झिरी के पास ट्रक को पकड़ लिया। इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर झिरी पंचायत के पास एनसीबी की टीम ने रविवार दोपहर 1 बजे इंदौर जा रहे ट्रक एमपी-09 एचएच- 0233 को रोका। ड्राइवर-क्लीनर के नीचे उतरते ही उन्हें पकड़ लिया। 5 बोरियों में 2 क्विंटल गांजा भरा था।

आंध्रप्रदेश से पेपर रोल लेकर इंदौर जा रहा था ट्रक
एनसीबी के इंस्पेक्टर राकेश बतानिया के साथ करीब पांच लोगों की टीम ने यह कार्रवाई की। ट्रक इस्ट गोदावरी की आंध्रा पेपर लिमिटेड से पेपर रोल भरकर इंदौर जाने के लिए निकला था। तीन दिन पहले से एनसीबी के पास महाराष्ट्र के रास्ते गांजे की तस्करी की सूचना थी। टीम लगातार रैकी कर रही थी और गांजा होने की पक्की सूचना मिलने पर मप्र की सीमा में आते ही ट्रक को रोककर जांच की।

अधिकारी मामले में कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं। ट्रक में एनसीबी को पांच ड्राइवर बैठे मिले। ये ड्राइवर फोर्स कंपनी के लिए काम करते हैं और नए वाहनों काे एजेंसी तक पहुंचाते हैं। ड्राइवर दीप सिंह ने बताया कंपनी की गाड़ियां नादेंड़ पहुंचाने गए थे। शनिवार रात 9.30 बजे इंदौर जाने के लिए इस ट्रक को रोका था। रविवार दोपहर इन पर कार्रवाई हुई।

खबरें और भी हैं…



Source link