नगरीय निकाय चुनाव: भाजपा ने 54 नगरीय निकाय जिला एवं 16 नगर निगम प्रभारी घोषित किए, कृष्णमोहन को भोपाल और शंकर लालवानी को इंदौर का प्रभारी बनाया

नगरीय निकाय चुनाव: भाजपा ने 54 नगरीय निकाय जिला एवं 16 नगर निगम प्रभारी घोषित किए, कृष्णमोहन को भोपाल और शंकर लालवानी को इंदौर का प्रभारी बनाया


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • BJP Declared District And Municipal Corporation In Charge Of Urban Bodies, Krishnamohan Of Bhopal And Shankar Lalwani Of Indore Became Incharge

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए 54 नगरीय निकाय जिला चुनाव प्रभारी एवं 16 नगर निगम चुनाव प्रभारी घोषित किए।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए संगठनात्मक 54 जिलों के नगरीय निकाय जिला चुनाव प्रभारी एवं 16 नगर निगम चुनाव प्रभारी घोषित किए। इसमें अधिकत्तर जगह शहर के बड़े नेता को ही उसके जिले का प्रभारी बनाया गया है। यह प्रत्याशियों के चयन से लेकर उनके और संगठन के बीच कड़ी का काम करेंगे।

जिला चुनाव प्रभारियों में महेश मिश्रा मुरैना, अवधेश सिंह कुशवाह भिण्ड, डॉ. रामजी खरे दतिया, बृजेन्द्र सिंह जादौन (लालजी) ग्वालियर नगर, श्याम सिंह सेंगर ग्वालियर ग्रामीण, कैलाश नारायण गुप्ता श्योपुर, नरेन्द्र बिरथरे शिवपुरी, हरिसिंह यादव गुना, नीरज मनोरिया अशोकनगर, जाहर सिंह सागर, गोविन्द बिहारी अग्रवाल टीकमगढ़, अवधेश सिंह राठौर निवाड़ी, उमेश शुक्ला छतरपुर, नरेन्द्र व्यास दमोह, विवेक मिश्रा पन्ना, कमलेश्वर सिंह रीवा, कमलेश सुहाने सतना, डॉ. राजेश मिश्रा सीधी, राजेश तिवारी सिंगरौली, प्रकाश जगवानी शहडोल, जितेन्द्र सोनी अनूपपुर,मिथलेश प्यासी उमरिया, अशोक रोहाणी जबलपुर नगर, नरेन्द्र त्रिपाठी जबलपुर ग्रामीण, पीतांबर टोपनानी कटनी, महेन्द्र सुराना बालाघाट, सुजीत जैन सिवनी, डॉ. हरगोविन्द सिंह पटेल नरसिंहपुर, पं. रमेश दुबे छिंदवाडा, शिव चौबे होशंगाबाद, अलकेश आर्य बैतूल, सुरेन्द्र जैन हरदा, कृष्णमोहन सोनी भोपाल नगर, प्रमोद तोमर भोपाल ग्रामीण, राजेन्द्र अग्रवाल रायसेन, छत्रपाल शर्मा विदिशा, महेश उपाध्याय सीहोर, दीपक शर्मा राजगढ, शंकर लालवानी इंदौर नगर, राधेश्याम यादव इंदौर ग्रामीण, सुभाष कोठारी खण्डवा, मनोज तारवाला बुरहानपुर, रंजीत डंडीर खरगोन, अंतरसिंह आर्य बडवानी, प्रवीण सुराना झाबुआ, करण सिंह पंवार धार, अमित श्रीवास्तव उज्जैन नगर, डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान उज्जैन ग्रामीण, दिनेश शर्मा शाजापुर, नरेन्द्रपाल सिंह आगर मालवा, सुभाष शर्मा देवास, अभय कोठारी रतलाम, मदनलाल राठौर मंदसौर एवं महेन्द्र भटनागर नीमच को मनोनीत किया गया है।

नगर निगम चुनाव प्रभारी

नगर निगम चुनाव प्रभारियों के लिए अनूप सिंह भदौरिया मुरैना, बृजेन्द्र सिंह जादौन (लालजी) ग्वालियर, प्रभुदयाल पटेल सागर, राजेन्द्र ताम्रकार रीवा, अरूण द्विवेदी सतना, राजेश तिवारी सिंगरौली, अशोक रोहाणी जबलपुर, हरिशंकर गर्ग कटनी, नानाभाऊ मोहोड छिंदवाडा, कृष्णमोहन सोनी भोपाल, शंकर लालवानी इंदौर, दिनेश पालीवाल खण्डवा, दिलीप श्राफ बुरहानपुर, अमित श्रीवास्तव उज्जैन, ओम सोनी देवास एवं मनोहर पोरवाल रतलाम को मनोनीत किया गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link