प्रधानमंत्री ने हमारे प्रयास को सराहा: मोदी बोले- गांव की युवती ने सैकड़ों जल सहेलियों के साथ 107 मीटर की नहर बनाई, 70 एकड़ की झील में आया पानी

प्रधानमंत्री ने हमारे प्रयास को सराहा: मोदी बोले- गांव की युवती ने सैकड़ों जल सहेलियों के साथ 107 मीटर की नहर बनाई, 70 एकड़ की झील में आया पानी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Chhatarpur
  • Modi Said The Young Woman Of The Village Built A 107 meter Canal With Hundreds Of Water Friends, The Water Came In The 70 acre Lake

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

छतरपुर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

छतरपुर| अंगरौठा गांव महिलाओं के द्वारा खोदी गई झील में संग्रहित पानी।

  • प्रधानमंत्री ने मन की बात में जल संरक्षण पर अंगरोठा गांव की महिलाओं की प्रशंसा की
  • जल सहेली बबीता ने कहा- खुशी है कि देश के प्रधानमंत्री ने हमारे प्रयास को सराहा, इससे महिलाओं को प्रोत्साहन मिला, झील से जलसंकट भी दूर हुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के दौरान छतरपुर जिले में बड़ामलहरा विकासखंड की नगर पंचायत घुवारा के अंगरोठा गांव की जल सहेली बबीता राजपूत की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि जल संवर्धन की दिशा में जल सहेली के रूप में बबीता ने जो अदम्य साहस का कार्य कारते हुए परिचय दिया है, उससे देश के सभी लोगों को प्रेरणा मिलेगी। क्योंकि छोटे से गांव की युवती ने गांव के पास सालों से वीरान पड़ी 70 एकड़ की झील में सैकड़ों जल सहेलियों के साथ मिलकर 107 मीटर नहर निकालकर उसमें पानी की कमी को पूरा कर दिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि गांव की अन्य महिलाओं के साथ मिलकर अंगरोठा के पास सूखी पड़ी झील तक पानी ले जाने के लिए नहर को बना दिया। इस झील से बारिश का पानी गांव तक पहुंचा, जिससे गांव वालों की न सिर्फ पेयजल की पूर्ति हुई, बल्कि आसपास के पांच गांव में खेती करने के लिए सिंचाई के रूप में पानी मिला, वहीं पशुओं के लिए भी पेयजल सुलभ हुआ। बता दें कि गांव की बछेड़ी नदी जिसका उद़गम बेलदा से हुआ है।

जल का प्रवाह खत्म होने से सूख गई। इस कारण इस गांव में जल संकट उत्पन्न हो गया। इस समस्या के निदान के लिए अप्रैल 2019 में जनजन जोड़ो अभियान के माध्यम से बबिता ने गांव के लोगों को जोड़कर जल संवर्धन के लिए आंदोलन और जनजागृति अभियान छेड़ा गया। इसके बाद पहाड़ को काटकर नहर बनाई गई। झील भरने से इलाके जल स्तर ऊपर आ गया है। इससे बछेड़ी नदी के प्रवाह को भी पुनर्जीवित किया है। आज इन जल सहेली महिलाओं के हौसलों का ही परिणाम है कि अंगरोठा गांव में अमृतरूपी जल उपलब्ध है।

मन की बात में बबीता की प्रशंसा होने पर खुशी का नहीं रहा ठिकाना
घुवारा तहसील के ग्राम पंचायत भेल्दा के अंगरोठा गांव की बबीता राजपूत की खुशी दो गुनी हो गई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में जल सखी के रूप में उनका नाम लिया गया। बबीता ने पिछले दिनों गांव की महिलाओं का जल सहेली समूह बनाकर गांव की पहाड़ी को काटकर तालाब तक 107 मीटर की नहर बनाई।, जिससे गांव के पास स्थित 700 हेक्टेयर पहाड़ी क्षेत्र का बारिश के दौरान निकलने वाला पानी झील में एकत्र हुए। इस बार अल्पवर्षा के बाद भी झील में पानी है।

बीए सेकंड ईयर की छात्र है बबीता
अंगरोठा गांव की जल सहेली बबिता राजपूत सामान्य परिवार की बेटी है। उसके पिता मलखन सिंह राजपूत गांव के छोटे से किसान और मां सियाबाई ग्रहिणी हैं। बबीता घुवरा कॉलेज में बीए सेकंड इयर की छात्र है। पिछले दिनों बबीता ने जनजन जोड़ो अभियान के मानवेंद्र सिंह परमार द्वारा प्रोत्साहित करने पर गांव में महिलाओं की पानी पंचायत समिति बनाते हुए जल सहेलियों को जोड़ा।

अप्रैल 20 में इन महिलाओं के साथ मिलकर बबिता ने गांव के लोगों की सलाह पर वन विभाग की पहाड़ियों से बारिश के दौरान निकलने वाले जल को संग्रहित करने के लिए 107 मीटर लंबी की नहर बनाते हुए झील से जोड़ा। आज इसी का परिणाम है कि झील भरने लगी है। इससे अंगरोठा और भेलदा सहित 6 गांव में पानी की समस्या हल हुई।

बबिता बताती हैं कि आज क्षेत्र के इन गांव के हैंडपंप सहित कुओं को जल स्तर बढ़ गया है। कई हैंडपंप जो सालों से सूखे पड़े थे उनसे पानी निकलना शुरू हो गया है। बता दें कि पिछले दिनों गांव की महिलाओं ने पानी को रोकने के लिए 3 चैक डेम और 2 आउटलेट सहित कई कुआं रीचार्ज भी बनाए हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link