फरवरी में टाटा मोटर्स की सेल में 51% की ग्रोथ हुई, 9 साल में सबसे ज्यादा PV बिके

फरवरी में टाटा मोटर्स की सेल में 51% की ग्रोथ हुई, 9 साल में सबसे ज्यादा PV बिके


फरवरी में टाटा मोटर्स की सेल में हुई ग्रोथ.

टाटा मोटर्स ने फरवरी 2021 में कुल 27,225 पैसेंजर वाहन बेचे है. बीते साल फरवरी में टाटा मोटर्स के कुल PV 12,430 ही बिके थे. ऐसे में टाटा मोटर्स ने इस साल फरवरी में 119 प्रतिशत की ग्रोथ की है.

नई दिल्ली. टाटा मोटर्स ने फरवरी महीने की बिक्री के आंकड़े सार्वजनिक कर दिए है. जिससे पता चलता है कि घरेलू मांग में आई तेजी से टाटा मोटर्स की बिक्री 51 फीसदी बढी है. यदि फरवरी 2020 में टाटा मोटर्स की घरेलू और विदेश में बिक्री पर गौर करें तो केवल 40,619 यूनिट की बिक्री हुई थी. जबकि फरवरी 2021 में टाटा मोटर्स के वाहन 61,365 बिके है.  

पैसेंजर वाहन की बिक्री में हुई 119 % की ग्रोथ- टाटा मोटर्स ने फरवरी 2021 में कुल 27,225 पैसेंजर वाहन बेचे है. बीते साल फरवरी में टाटा मोटर्स के कुल PV 12,430 ही बिके थे. ऐसे में टाटा मोटर्स ने इस साल फरवरी में 119 प्रतिशत की ग्रोथ की है. आपको बता दें बीते 9 साल में टाटा मोटर्स की फरवरी में इतनी बिक्री कभी नहीं हुई.

TATA

कॉमर्शियल वाहन की सेल में हुई ग्रोंथ- टाटा मोटर्स के कॉमर्शियल वाहन की सेल में भी 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. बीते साल टाटा मोटर्स ने फरवरी में 28,071 वाहन बेचे थे. जबकि इस साल फरवरी में कंपनी ने कुल 33,966 वाहन बेचे है. इन आंकड़ों के जारी होने के बाद टाटा मोटर्स का बीएसई में शेयर 1.28 प्रतिशत बढ़कर 327.15 रुपये पर पहुंच गए.यह भी पढ़ें: Anand Mahindra ने जताई चिंता, भारत खो सकता है जुगाड़ का खिताब! यहां पढ़ें वजह

मारुति की सेल में भी हुई ग्रोथ – फरवरी महीने में Maruti की कुल बिक्री सालाना आधार पर 11.8 फीसदी की बढ़त के साथ 1.64 लाख यूनिट रही है. जबकि पिछले साल के फरवरी महीने में कंपनी ने 1.47 वाहन बेचें थे. फरवरी महीने में कंपनी का एक्सपोर्ट 11.9 फीसदी बढ़कर 11,486 यूनिट रहा है. जबकि कि पिछले साल की फरवरी में कंपनी ने 10,261 यूनिट एक्सपोर्ट किए थे.

यह भी पढ़ें: आधे से भी कम कीमत में खरीदें Bajaj Avenger, Royal Enfield और होंडा CB बाइक, जानें सबकुछ

फरवरी में कंपनी की घरेलू बिक्री 11.8 फीसदी की बढ़त के साथ 1.52 यूनिट रही है. जो कि पिछले साल की फरवरी में 1.36 लाख यूनिट रही थी. फरवरी में कंपनी की पैसेंजर कार बिक्री 6.1 फीसदी की बढ़त के साथ 1.05 लाख यूनिट रही है. जो कि पिछले साल की फरवरी में 99,871 लाख यूनिट थी. महीने दर महीने आधार पर देखें तो कंपनी की कुल बिक्री में 2.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. बता दें कि जनवरी में कंपनी ने 1.60 लाख वाहन बेचे थे. जबकि फरवरी में कंपनी ने 1.64 लाख वाहन बेचे हैं.








Source link