बीमारी से परेशान बुजुर्ग ने दी जान: पत्नी चाय बनाने गई, इधर पति ने फंदे पर झूल गया

बीमारी से परेशान बुजुर्ग ने दी जान: पत्नी चाय बनाने गई, इधर पति ने फंदे पर झूल गया


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पोस्टमार्टम हाउस पर शव को अंदर रखवाने के बाद जांच करते पुलिसकर्मी। फाइल फोटो

  • थाटीपुर के कुम्हारपुरा की घटना, पुलिस ने मर्ग कायम शुरू की जांच

एक वृद्ध ने बीमारी से परेशान होकर फांसी लगा ली। घटना सोमवार सुबह थाटीपुर कुम्हारपुरा की है। वृद्ध को पत्नी सुबह जगाकर चाय बनाने गई थी। लौट कर आई, तो पति पर फंदे पर लटका मिला। शोर सुनकर अन्य परिजन पहुंचे। वृद्ध को उतारकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

थाटीपुर थाना क्षेत्र के कुम्हरपुरा निवासी दयाशंकर प्रजापति (62) पुत्र गोपाल प्रजापति काफी समय से बीमार थे। सोमवार सुबह पत्नी ने दयाशंकर को जगाया और चाय बनाने के लिए चली गईं। कुछ देर बाद जब वह चाय लेकर लौटी, तो देखा कि पति फंदे पर लटका था। इस पर महिला की चीख निकल गई। आवाज सुनकर अन्य परिजन पहुंचे। परिजन ने फंदा काटकर तत्काल दयाशंकर को अस्पताल पहुंचाया, जहां मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…



Source link