- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Bhopal Ola Cab Driver Attack Case; Arrested Teem Leader Accused Gril Highest Qualified 12th Pass
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल4 मिनट पहलेलेखक: अनूप दुबे
- कॉपी लिंक
ओला कैब ड्राइवर राशिद पर हमला करने वाले आरोपियों में लड़की सबसे ज्यादा 12वीं तक पढ़ी निकली।
- लड़की 12वीं तक पढ़ी-लिखी है, जबकि तीनों आरोपी लड़के सिर्फ 10वीं तक पास निकले
भोपाल में भदभदा रोड पर रविवार शाम ओला कैब के ड्राइवर पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों में शामिल लड़की खुद को प्राइवेट कंपनी का मैनेजर बताती है। उसने कहा कि वह मार्किटिंग मैनेजर है। तीनों आरोपी युवक उसके अंडर में काम करते हैं।
टीआई कमला नगर विजय सिंह ने बताया कि सभी इटारसी के रहने वाले हैं। उनका कहना है कि वे घूमने निकले थे। हालांकि वे चाकू लेकर क्यों घूम रहे थे, इसका आरोपियों के पास कोई जवाब नहीं था। पुलिस ने FIR दर्ज करने के बाद लड़की समेत चारों आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने गौतम नगर थाना क्षेत्र के चौकसे नगर में रहने वाले 25 साल के राशिद खान की शिकायत पर अंकित, आकाश, लड्डू और लड़की समेत चार लोगों पर हत्या के प्रयास समेत छह धाराओं में मामला दर्ज किया। मौके से पुलिस ने लड़की समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि एक बाद में पकड़ा गया। पूछताछ में लड़की ने बताया कि वह वेल क्वालीफाइड है।
मलटी नेशनल कंपनी में जॉब करती है। उसी कंपनी में अंकित, आकाश और लड्डू भी जॉब करते हैं। तीनों उसके अंडर में है। वह मैनेजर के पद पर है। लड़की ने बताया कि अयोध्या बायपास के यहां किराए से रहती है, जबकि उसके तीनों दोस्त अलग रहते हैं। उन्होंने वारदात के पीछे कहानी बताई कि राशिद उसे घूर रहा था। इसी कारण उनमें मारपीट हो गई। पुलिस के पूछने के पर चाकू कहां से आए, तो कोई इसका जवाब नहीं दे पाया।
वेल क्वालीफाइड की कहानी झूठी निकली
टीआई ने बताया कि आरोपियों के बताए अनुसार उनके बयानों की तफ्तीश की गई, तो कई झूठ सामने आए। आरोपियों में लड़की सबसे ज्यादा 12वीं तक पढ़ी हुई, जबकि तीनों आरोपी सिर्फ 10वीं तक पढ़े हुए हैं। तीनों गरीब परिवारों से हैं और मूलत: इटारसी के रहने वाले हैं। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला
टीआई कमला नगर विजय सिंह ने बताया कि अब तक आरोपियों का कोई पूर्व का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। हालांकि इटरासी और अन्य जगहों की पुलिस संपर्क कर आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। कंपनी से भी उनके बारे में पता लगाया जा रहा है।
इन सवालों के जवाब नहीं मिले
- लेक तक टैक्सी बुक कराने के बाद वहां न घूमकर सैर सपाटा क्यों गए?
- अगर सैर सपाटा ही जाना था, तो वहीं के लिए टैक्सी क्यों बुक नहीं की?
- अपने साथ चाकू आदि लेकर क्यों घूम रहे थे?
- अगर सिर्फ झगड़े की बात थी, तो मौके से भागे क्यों?