मारुति, बजाज और एस्कॉर्ट्स की सेल में हुई बढ़ोतरी.
मारुति की सेल में फरवरी 2020 की अपेक्षा 11.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं बजाज ऑटो की सेल में 6 फीसदी और Escorts कंपनी की सेल में 30.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
Maruti की फरवरी में बिकी इतनी कार – फरवरी महीने में Maruti की कुल बिक्री सालाना आधार पर 11.8 फीसदी की बढ़त के साथ 1.64 लाख यूनिट रही है. जबकि पिछले साल के फरवरी महीने में कंपनी ने 1.47 वाहन बेचें थे. फरवरी महीने में कंपनी का एक्सपोर्ट 11.9 फीसदी बढ़कर 11,486 यूनिट रहा है. जबकि कि पिछले साल की फरवरी में कंपनी ने 10,261 यूनिट एक्सपोर्ट किए थे.
यह भी पढ़ें: Michelin बना रही है कभी खराब न होने वाला टायर, देखें वीडियो कैसा होगा Tyre
फरवरी में कंपनी की घरेलू बिक्री 11.8 फीसदी की बढ़त के साथ 1.52 यूनिट रही है. जो कि पिछले साल की फरवरी में 1.36 लाख यूनिट रही थी. फरवरी में कंपनी की पैसेंजर कार बिक्री 6.1 फीसदी की बढ़त के साथ 1.05 लाख यूनिट रही है. जो कि पिछले साल की फरवरी में 99,871 लाख यूनिट थी. महीने दर महीने आधार पर देखें तो कंपनी की कुल बिक्री में 2.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. बता दें कि जनवरी में कंपनी ने 1.60 लाख वाहन बेचे थे. जबकि फरवरी में कंपनी ने 1.64 लाख वाहन बेचे हैं.यह भी पढ़ें: Bounce का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुआ, एक बार चार्ज करने पर चलेगा 60 km
Bajaj Auto की फरवरी में हुई इतनी सेल – फरवरी में Bajaj Auto की कुल बिक्री सालाना आधार पर 6 फीसदी बढ़कर 3.75 लाख यूनिट रही है. जो पिछले साल के फरवरी महीने में कंपनी ने 3.54 यूनिट बेचे थे. फरवरी में घरेलू बिक्री में गिरावट देखने को मिली है. यह 2 फीसदी गिरकर 1.64 लाख यूनिट रही है. जबकि पिछले साल की फरवरी में कंपनी ने 1.68 लाख वाहन बेचे थे. फरवरी में कंपनी की एक्सपोर्ट में अच्छी बढ़त देखने को मिली. इस अवधि में कंपनी का एक्सपोर्ट 13 फीसदी की बढ़त के साथ 2.10 लाख यूनिट रहा है. जो कि पिछले साल की जनवरी में 1.86 लाख यूनिट रहा था.
फरवरी में 3-wheeler बिक्री में कमजोरी देखने को मिली है और ये 5 फीसदी घटकर 42,454 यूनिट पर रहा है. जबकि पिछले साल की फरवरी महीने में कंपनी ने 44,691 यूनिट बेचे थे. वहीं दूसरी तिमाही में कंपनी के टू-व्हीलर बिक्री में 7 फीसदी की बढ़त आई है औऱ यह3.32 लाख यूनिट पर पहुंच गई है. वहीं पिछले साल की फरवरी में कंपनी ने 3.10 लाख यूनिट बेचे थे. महीने दर महीने आधार पर देखें तो कंपनी के कुल बिक्री में 11.8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और यह जनवरी के 4.05 लाख यूनिट से घटकर फरवरी में 3.75 यूनिट पर आ गई है।
Escorts की सेल में हुई इतनी बढ़ोतरी – फरवरी में एस्कॉर्ट्स की कुल बिक्री सालाना आधार पर 30.6 फीसदी की जोरदार बढ़त साथ 11,230 यूनिट रही है. जो कि पिछले साल के फरवरी महीने में 8,601 यूनिट रही थी. हालांकि फरवरी में कंपनी के एक्सपोर्ट में सालाना आधार पर 2.2 फीसदी की गिरावट रही है और यह पिछले साल की फरवरी के 552 यूनिट से घटकर 540 यूनिट रही है.