- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- The Forest Worker Upset With The Working Of Sagar Ranger Madam Instructs Us On Social Media, Transfer Us
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
वनकर्मियों ने कार्यालय पहुंचकर डीएफओ से रेंजर की शिकायत की।
सागर की नई रेंजर तारिका माैर्य की कार्यप्रणाली काे लेकर बड़ी संख्या में वनकर्मियाें ने साेमवार काे वन मंडल कार्यालय पहुंचकर विराेध जताया। वनकर्मियों ने डीएफओ नवीन गर्ग काे ज्ञापन साैंपा। कर्मचारियाें का आरोप है, मैडम विभागीय कार्याें काे लेकर न मार्गदर्शन नहीं देतीं, बल्कि साेशल मीडिया पर निर्देश देकर काम कराने मजबूर कर रही हैं। वह अभद्र भाषा का उपयाेग करती हैं, जिससे उनके साथ कर्मचारी काम करना नहीं चाहते। कर्मचारियों ने ट्रांसफर कराने की अपील की है।
ज्ञापन में वनकर्मियाें ने लिखा है, विभागीय कार्याें की गुणवत्ता पर कार्रवाई नहीं की जा रही। मजदूराें का जनवरी से अभी तक का भुगतान न हाेने से वन अमले के साथ आए दिन उनका विवाद हाे रहा है। कर्मचारी रेंजर की कार्यप्रणाली से नाराज हैं। ज्ञापन साैंपने वालाें में राधेश्याम, प्रताप, ओंकार, राहुल, पंकज, राजेंद्र, विजय सिंह, भागीरथ, आकाश, राजू, जगदीश आदि शामिल हैं। कर्मचारियाें ने चेतावनी दी है, यदि भविष्य में उनके साथ दुर्व्यवहार हाेता है, ताे आंदोलन किया जाएगा।
इस संबंध में जब रेंजर तारिका माैर्य से बात की गई, ताे वह स्पष्ट जवाब नहीं दे सकीं। उनका कहना था, ऐसा कुछ नहीं है। डीएफओ नवीन गर्ग का कहना है कि वनकर्मी अपनी समस्याएं लेकर आए थे। रेंजर काे लेकर कुछ नाराजगी थी। कर्मचारियाें की समस्या का समाधान कराएंगे।