जानकारी के मुताबिक, वैक्सीनेशन के लिए कोविन 2.0 पोर्टल पर एडवांस रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा. रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों के आइडेंटिटी कार्ड की जरूरत होगी. इसीके आधार पर तय समय पर वैक्सीन सेंटर पर टीका लगेगा. जो हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं वे भी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर टीका लगवा सकते हैं. मार्च के पहले सप्ताह में 3, 4 और 6 तारीख को सरकारी और निजी संस्थाओं में टीकाकरण की सुविधा होगी.
ग्वालियर में इन स्वास्थ्य केंद्रों पर हो रहा वैक्सीनेशन
यहां ग्वालियर आयुर्वेद कॉलेज लश्कर , शासकीय अस्पताल हेम सिंह की परेड, कैंसर हॉस्पीटल, नवजीवन अस्पताल वैक्सीनेशन सेंटर्स स्थापित किए गए हैं.ऐसे तय करें आपके लिए कौन सा है हॉस्पिटल सही है
सीएचएमओ डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि सेंटर का चयन करने के लिए वैसे तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाया जा सकता है. आशा कार्यकर्ता से पूछा जा सकता है. लेकिन, फिर भी वैक्सीन लगाने वाले शख्स को वहां जाना चाहिए, जहां वो फटाफट पहुंच सके. इससे उसका वैक्सीनेशन भी जल्दी होगा और वो घर आकर आराम भी कर लेगा.
ये आइडेंटिटी कार्ड्स होंगे मान्य
लाभार्थियों को भारत सरकार द्वारा अनुमोदित आईडी कार्ड में से एक के माध्यम से सत्यापित किया जाएगा. स्वीकृत आईडी में आधार संख्या, ड्राइविंग लाइसेंस, स्वास्थ्य योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, सांसदों विधायकों एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र, पैन कार्ड, बैंक द्वारा जारी पासबुक, डाकघर, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज, केंद्रीय राज्य सरकार सार्वजनिक उपक्रम सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किया गया पहचान पत्र.
राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत भारत के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी किया गया स्मार्ट कार्ड को शामिल किया गया है. 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए किसी अतिरिक्त दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी. उन्हें आधार कार्ड के माध्यम से अपनी पहचान को मान्य करना होगा. 45-59 वर्ष के बीच के लोगों के लिए चिकित्सक से कोमोर्बिडिटी प्रमाण पत्र आवश्यक है.