- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Teak Was Cut From The Forest Of Silari And Was Being Taken By Car By A Crook, 6 Pieces Of Wood Including Car Were Seized In Patrol
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वन अमले द्वारा जब्त की गई कार व उससे बरामद सागौन की लकड़ी।
- देवरी वन अमले ने बीती रात फोर लाइन से लगे सिलारी तिगड्डा पर कार्रवाई
देवरी वन अमले ने रविवार रात गश्त के दौरान जंगल से काट कर रहे ला रहे सागौन की लकड़ी के 6 नग समेत कार जब्त कर व बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी देवरी के पास सिलारी से लगे जंगल से लकड़ी काट कर कार में भरकर जंगल के रास्ते से ला रहा था। जब्त लकड़ी की कीमत करीब 30 हजार रुपए है। आरोपी के खिलाफ वन अपराध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच में लिया गया है।
देवरी रेेंजर लाखन सिंह ठाकुर ने बताया, वन अमला जंगल से सटे रास्तों पर रात्रि में गश्त करता है। बीती रात करीब 12 बजे सिलारी से सटे जंगल के रास्ते पर टीम की ड्यूटी लगाई गई। जंगल के रास्ते से कार क्रमांक एमपी 15 ए 1863 जाते दिखी। संदेह के आधार पर कार को रोककर जांच की गई। इस दौरान कार में 6 नग सागौन के मिले। कार चालक गौरझामर निवासी परमानंद पिता दयाराम प्रजापति को पकड़ा गया। जब्त सागौन की लकड़ी 0.375 घनमीटर निकली। लकड़ी के संबंध में आरोपी के पास दस्तावेज नहीं मिले।
रेंजर ने बताया, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह जंगल से सागौन काट कर गौरझामर ले जा रहा था। गौरझामर के किशन पटेल ने कार में लकड़ी भरवाई है। वह लकड़ी को लेकर बिहारी पटेल के घर जा रहा था। वन अमले ने अन्य दोनों युवकों के नाम आने पर उनकी भी तलाश शुरू कर दी है। कार्रवाई में वन अमले के साथ नाइट गश्त में पुलिस बल भी शामिल रहा। करीब 20 दिन पहले भी देवरी में वन अमले ने वाहन से अवैध लकड़ी जब्त की थी।