- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Youth Killed In Suspicious Circumstances At ROAD ACCIDENT In Badnagar, Ujjain, Family Charged With Murder
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बड़नगर निवासी आशीष रीछा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
- जिस बाइक से घर से निकला था वह रहस्मयी तरीके से घर पर खड़ी मिली
उज्जैन से 40 किमी दूर बड़नगर में रविवार देर रात को सड़क हादसे में आशीष रीछा नाम के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों का आरोप है कि यह एक्सीडेंट नहीं बल्कि सोची समझी साजिश के तहत हत्या की गई है। हत्या की वजह मानने के पीछे परिजनों का तर्क है कि आशीष रात में घर से बाइक से निकला था। थोड़ी दूर पर वह सड़क पर खून से लथपथ मिला था। जबकि सुबह उसकी बाइक घर पर खड़ी मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आशीष अपने माता-पिता और पत्नी व बड़े भाई के बेटे के साथ बड़नगर के मेवाड़ा धर्मशाला के पास रहता था। रविवार रात उसके कुछ दोस्त उससे मिलने आए थे। रात करीब साढ़े 11 बजे वह झापला गांव निवासी अघोरी नाम के दोस्त को छोड़ने के लिए बाइक से निकला। कुछ देर बाद वह बड़नगर के नयापुरा में सड़क किनारे खून से लथपथ मिला। सिर फट गया था। हाथ व पैर बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। स्थानीय लोगों की मदद से उसे नजदीक के अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन रेफर कर दिया गया। उज्जैन में माधवनगर क्लब रोड स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान रात करीब ढाई बजे उसने दम तोड़ दिया।
परिजनों और दोस्तों का आरोप एक्सीडेंट कराकर हत्या की गई
सोमवार को आशीष का पोस्टमार्टम हुआ। उसके दोस्तों का कहना था कि आशीष की एक्सीडेंट कराकर हत्या की गई है। उन लोगों ने बड़नगर के एक व्यापारी पिता-पुत्र का नाम लिया। उनका कहना था कि करीब 10 साल पहले आशीष के पिता भंवरलाल रीछा ने रुनीजा रोड स्थित अपने हिस्से की करीब 10 बीघा खेत बड़नगर के एक व्यापारी को 1.80 करोड़ रुपए में बेचा था। सौदे के समय व्यापारी ने पूरे पैसे नहीं दिए। पैसे को लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता रहता है
पांच साल पहले आशीष के बड़े भाई की भी सड़क हादसे में हुई है मौत
दोस्तों ने बताया कि व्यापारी पिता-पुत्र से खेत के पैसे लेने के लिए पहले आशीष का बड़ा भाई नीलेश उज्जैन से बड़नगर जाया करता था। व्यापारी पिता-पुत्र को उससे भी पैसे को लेकर विवाद होता था। करीब पांच साल पहले बड़नगर-बदनावर रोड पर नीलेश की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोस्तों का कहना था कि आशीष भी पिछले कुछ दिनों से बड़नगर में व्यापारी पिता-पुत्र से पैसे मांगने जाता था। जिस तरह से उसके बड़े भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई, ठीक उसी तरह आशीष की भी हत्या की गई है।
झापला निवासी दोस्त भी लापता
दोस्तों ने बताया कि झापला निवासी जिस दोस्त को आशीष रविवार रात बाइक से छोड़ने निकला था, वह भी रात से ही गायब है। हम लोग उसके मोबाइल पर कई बार फोन किए लेकिन हर बाद फोन बंद मिला।