10 दिन में अंडपास का काम पूरा होने की उम्मीद: आदमगढ़ अंडरपास के हाइटगेज तैयार पर लगना बाकी, डबल कोट पुताई होगी

10 दिन में अंडपास का काम पूरा होने की उम्मीद: आदमगढ़ अंडरपास के हाइटगेज तैयार पर लगना बाकी, डबल कोट पुताई होगी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

होशंगाबाद17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शहर के दो हिस्सों को जोड़ने वाला आदमगढ़ अंडरपास तैयार होने में अभी भी 10 दिन और लगेंगे। अंडरपास से भारी वाहनों को रोकने के लिए अभी तक हाइट गेज नहीं लग पाया है। हाइटगेज बनकर तैयार है। इसके साथ ही अंडरपास के अंदर डबल कोट पुताई होना है।

अभी सिंगल कोड पुताई हुई है। रंग खत्म होने के कारण दूसरे कोड की पुताई में समय लग रहा है। कंपनी सुपरवाइजर इम्तियाज खान ने बताया कि काम लगभग पूरा हो चुका है। हाइटगेज नहीं लग पाए हैं। हाइटगेज बनकर तैयार हैं। लगाना बाकी है। पुताई के बाद हैंड ओवर होगा।

खबरें और भी हैं…



Source link