- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Young Man Reached The Police Control Room With Four Bags In The Auto, Said Suspected Material In The Bag
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बम स्क्वायड दस्ते ने चारों बैग को जांचा, लेकिन उसमें कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली।
इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम में उस समय हड़कंप मच गया, जब ऑटो से आए एक युवक ने चार-पांच बैग उतार दिए और बोला कि इसमें संदिग्ध सामग्री है। यह सुन सभी के हाथ पांव फूल गए। उन्होंने तत्काल बम स्क्वायड दस्ते को बुलवाया और बैग की तलाशी करवाई। बैग की तलाशी ली गई तो उसके भीतर कागज मिले। कुछ नहीं मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि बैग लेकर आया युवक मानसिक रूप से बीमार है। युवक अपना नाम भी नहीं बता रहा है।

ऑटो चालक अशोक युवक को कंट्रोल रूम लेकर पहुंचा था।
ऐसा है पूरा घटनाक्रम
ऑटो चालक अशोक ने बताया कि सुबह वे अपना ऑटो लेकर रेडिशन चौराहे के पास खड़े थे। उक्त युवक चार-पांच बैग खींचते हुए आया और बोला कि मुझे थाने लेकर चलो। इस पर मैं उसे विजय नगर थाने लेकर पहुंचा। यहां से वह उसे पलासिया स्थित कंट्रोल रूम ले आया। यहां पर मैडम ने कहा कि उसे रीगल चौराहे स्थित डीआईजी ऑफ़िस पर छोड़ दो। इसके बाद मैं उसे यहां लेकर अाया। ऑटो में बैठने के बाद वह अपने आप में ही पता नहीं क्या-क्या बातें कर रहा था। हेड क्वार्टर एएसपी मनीष पाठक सोनी ने बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त दिखाई दे रहा है। युवक के पिता पैरामिलिट्री फोर्स में पदस्थ हैं। युवक भी एयर फोर्स टेक्निकल स्टाफ में है। युवक की तबीयत खराब होने के बाद वह मानसिक बीमार हो गया है।

पांच बैग लेकर ऑटो से आया था युवक।