DTC बसों में सफर करने और चलाने वालों को मिलेगा अब यह फायदा, खरीदी जाएंगी 1000 और CNG बसें

DTC बसों में सफर करने और चलाने वालों को मिलेगा अब यह फायदा, खरीदी जाएंगी 1000 और CNG बसें


दिल्ली में जल्द ही डीटीसी की 1000 एसी लो फ्लोर सीएनजी बसें दौड़ना शुरू कर देंगी. (फाइल फोटो)

दिल्ली की सड़कों पर जल्द ही डीटीसी (DTC) की 1000 एसी लो फ्लोर सीएनजी बसों (CNG Buses) के साथ-साथ 300 इलेक्ट्रिक बसें (Electric Buses) भी दौड़ना शुरू कर देंगी.

नई दिल्ली. दिल्ली की सड़कों पर जल्द ही डीटीसी (DTC) की 1000 एसी लो फ्लोर सीएनजी बसों (CNG Buses) के साथ-साथ 300 इलेक्ट्रिक बसें (Electric Buses) भी दौड़ना शुरू कर देंगी. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) की अध्यक्षता में सोमवार को परिवहन निगम (Delhi Transport Corporation) के निदेशक मंडल की बैठक में इस फैसले पर मुहर लग गई. डीटीसी बोर्ड ने दिल्ली में 1000 एसी लो फ्लोर सीएनजी ((BS-VI) बसों की खरीद के लिए धनराशि को मंजूरी दे दी है. बोर्ड ने प्रति बस 7,50,000 किलोमीटर तक 12 वर्ष के लिए बसों के वार्षिक रखरखाव के लिए बीमा धनराशि को भी मंजूरी दी. ये नई लो फ्लोर सीएनजी बसें स्टेट ऑफ द आर्ट सुविधाओं जैसे रियल-टाइम पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम, सीसीटीवी, पैनिक बटन, जीपीएस से लैस होंगी. साथ ही विकलांग यात्रियों की सुविधाओं का भी इन बसों में खास ध्यान रखा गया है.

 ग्रेच्युटी की सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये
डीटीसी कर्मचारियों के कल्याण से संबंधित एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले में बोर्ड ने ग्रेच्युटी की सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने की मंजूरी दी. इस कदम से सभी डीटीसी कर्मचारियों को लाभ होगा और उनकी सेवानिवृत्ति के लाभों में भी वृद्धि होगी.

DIMTS buses, from Monday, dtc Chartr App, 2990 and 3760 buses of DIMTS and DTC, purchasing dtc ticket by aap, one month trial, dtc tiket, dtc bus, dtc buses, kailash gahlot, DTC, transport minister, delhi government, arvind kejriwal, Delhi Transport Corporation, डीम्ट्स बस, एक मार्च. फ्री टिकट, टिकटों का ट्रायल, डीटीसी, दिल्ली में डीटीसी बसें, कैलाश गहलोत, दिल्ली सरकार, परिवहन विभाग, अरविंद केजरीवाल, दिल्ली परिवहन निगम, 24 फरवरी, 17 फरवरी, 3760 बसों में ई-टिकटिंग की सुविधा, ई-टिकटिंग का ट्रायल,

दिल्ली की केजरीवाल सरकार नए साल के पहले सप्ताह से ही बड़े फैसले लेने की शरुआत कर दी है.

1000 लो फ्लोर सीएनजी बसों की होगी खरीद
बोर्ड मीटिंग के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, ‘हमने 1000 लो फ्लोर सीएनजी बसों की खरीद के साथ-साथ इन बसों के व्यापक वार्षिक रखरखाव के लिए धनराशि को भी मंजूरी दी है. इस फैसले से बसों के डाउनटाइम को कम करने के साथ-साथ यात्री अनुभव को और बेहतर बनाने मे मदद मिलेगी.’

ये भी पढ़ें: Corona Vaccination in Delhi: दिल्ली में कोरोना के टीका के लिए अब चुकाने होंगे इतने रुपये, इन जगहों पर मिलेगी छूट

सोमवार को ही डीटीसी कर्मचारियों के कल्याण से संबंधित भी फैसले लिए गए. बोर्ड ने डीटीसी कर्मचारियों के ग्रेच्युटी राशि की सीमा वर्तमान 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने की मंजूरी दी. इस कदम से सभी डीटीसी कर्मचारियों को फायदा होगा और उनकी सेवानिवृत्ति के लाभ में भी वृद्धि होगी.

देश में बढ़ते प्रदूषण और पब्लिक ट्रांसपोर्ट (Public Transport) की बढ़ती मारामारी के बीच केंद्र सरकार के निर्देश पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का आधुनिकरण किया जा रहा है. इसमें ज्यादातर CNG, इलेक्ट्रिक वाहनों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट मे शामिल करने से प्रदूषण को कम किया जा सकता है.








Source link