IND VS ENG: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर!

IND VS ENG: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर!


IND VS ENG: रोहित शर्मा और ऋषभ पंत वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे (साभार-रोहित शर्मा इंस्टाग्राम)

India vs England ODI Series: 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.

नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को वनडे और टी20 फॉर्मेट में भी मेहमान टीम से लोहा लेना है. भारतीय चयनकर्ताओं ने वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है लेकिन इस बीच बड़ी खबर ये है कि भारत के 3 बड़े खिलाड़ी वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उपकप्तान रोहित शर्मा, विकेटकीपर ऋषभ पंत और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को वनडे सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा.

बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच 23 मार्च से वनडे सीरीज का आगाज होगा. ये सभी मुकाबले पुणे में खेले जाएंगे. पुणे में कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए वनडे सीरीज खाली स्टेडियम में खेली जाएगी. अब खबरों के मुताबिक रोहित शर्मा, ऋषभ पंत जैसे विस्फोटक खिलाड़ियों को फैंस टीवी पर भी नहीं देख पाएंगे.

रोहित-पंत और सुंदर को आराम क्यों दिया जा रहा है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर को आराम दिया जा रहा है. ये खिलाड़ी पिछले आईपीएल से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेल रहे हैं. और फिर आगे पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेंगे. इतने वक्त तक बायो बबल में रहना मानसिक तौर पर काफी थका देने वाला होता है. फिर अप्रैल में आईपीएल 2021 भी शुरू होगा जिससे पहले इन खिलाड़ियों को आराम दिया जा रहा है.








Source link