Vijay Hazare Trophy: अभिषेक शर्मा ने 42 गेंदों में जड़ा शतक (Abhishek Sharma/Instagram)
Vijay Hazare Trophy: पंजाब की टीम को बेशक इस मैच में मध्यप्रदेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन अभिषेक शर्मा की उपलब्धि खास रही. उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में भारत की तरफ से दूसरा सबसे तेज शतक लगाने में कामयाबी हासिल की.
अभिषेक शर्मा ने सूर्यकुमार यादव को पछाड़ा
पंजाब की टीम को बेशक इस मैच में मध्यप्रदेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन अभिषेक शर्मा की उपलब्धि खास रही. उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में भारत की तरफ से दूसरा सबसे तेज शतक लगाने में कामयाबी हासिल की. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में चुने गए सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में 50 गेंदों पर शतक लगाकर दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने थे. ऐसे में अब 20 साल के अभिषेक शर्मा ने सीनियर खिलाड़ी को पीछे छोड़ते हुए दूसरा नंबर हासिल किया है.
Vijay Hazare Trophy: ऑस्ट्रेलिया के बाद इस ऑलराउंडर ने घर में दिखाया दम, 70 मैच बाद पहली फिफ्टीइस लिस्ट में पहले नंबर पर यूसुफ पठान
इस सूची में भारतीय ऑल राउंडर यूसुफ पठान ने विजय हजारे ट्रॉफी में 2009-10 में बड़ौदा के लिए 40 गेंदों पर नाबाद 108 रन बनाए थे. बड़ौदा ने 231 रनों का लक्ष्य 37 ओवर में हासिल कर लिया था. अभिषेक शर्मा की पारी उस समय आई, जब विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान पंजाब की टीम मध्यप्रदेश के खिलाफ 403 रनों का पीछा कर रहा था. उनकी टीम 267 रनों पर 8 विकेट गंवा चुकी थी. मध्य प्रदेश के लिए वेंकटेश अय्यर ने 146 गेंदों पर नाबाद 198 रनों की पारी खेली. वह लिस्ट ए क्रिकेट में नौवां दोहरा शतक बनाने से दो रन से चूक गए.
PSL 2021: डेविड वीसा ने 9 गेंद पर 31 रन ठोक दिलाई जीत, देखें- VIDEO
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं अभिषेक
हाल ही में मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ ने नौवां दोहरा शतक बनाया था. विजय हजारे ट्रॉफी के बाद अभिषेक शर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2021 में खेलते देखा जा सकता है. अभिषेक शर्मा 2018-19 की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में शामिल थे. 2019 में अभिषेक सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा बने थे. इससे पहले 2018 में वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदरबाद ने अभिषेक को रिटेन किया. अभिषेक ने आईपीएल में अबतक 14 मैच खेले हैं. उन्होंने 17.88 की औसत और 145.92 के स्ट्राइक रेट से 143 रन बनाए हैं. वहीं, उन्होंने आईपीएल में अबतक 9.33 की इकोनॉमी से तीन विकेट भी हासिल किए हैं.