आत्महत्या मामला: दंपती ने पीया जहर, पति कुएं में कूदा; मौत, बेटी को रोते देख महिला की हिम्मत जवाब दे गई

आत्महत्या मामला: दंपती ने पीया जहर, पति कुएं में कूदा; मौत, बेटी को रोते देख महिला की हिम्मत जवाब दे गई


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • Khargone
  • The Couple Drank Poison, The Husband Jumped Into The Well; Death, The Courage Of The Woman Responded To Seeing Her Daughter Weeping

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खरगोनएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मां ने बेहोशी में भी बेटी को सीने से ही चिपकाए रखा

  • बिलखेड़ बुजुर्ग में पारिवारिक विवाद में उठाया कदम, मां-बेटी बेहोश

बिलखेड़ बुजुर्ग के एक खेत में पारिवारिक विवाद में दंपत्ति कालू पिता जगन (28) निवासी खेड़ी ने पत्नी गंगाबाई (25) के साथ दो साल की बालिका के सामने जहर पी लिया। दोनों ने कुएं में कूदकर आत्महत्या का निर्णय लिया। पहले पति कूद गया लेकिन बेटी को रोते देख महिला की हिम्मत जवाब दे गई। कालू की 20 फीट गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। लोगों ने बताया दोनों कुछ दिनों से क्षेत्र में गेहूं कटाई की मजदूरी करने आए थे। किसी बात को लेकर विवाद हुआ और शांतिलाल सुंदरलाल के खेत में यह घटनाक्रम हुआ। महिला के बेहोशी के चलते बयान नहीं हो पाए हैं।

घटना सोमवार दोपहर 3 बजे की है। पति के कूदने के बाद महिला लोहे की कड़ियों पर एक घंटा बैठे मदद के लिए चिल्लाती रही। पास के खेत में काम कर रहे किसान संतोष यादव सुनकर पहुंचे और महिला को लोगों की मदद से कुएं से बाहर निकाला। उसके पति का गहरे पानी में पता नहीं चला। 100 डायल को सूचना देकर अस्पताल भिजवाया। तैराक रेवाराम की मदद से 2 घंटे मशक्कत की। अंधेरा हो जाने के बाद उसे नहीं निकाला जा सका। पुलिस के मुताबिक कालू का ससुराल डेडगांव का है। वह भी परिवार के साथ गांव के नयानगर में रह रहा था। पिछले 3-4 दिन से यहां मजदूरी कर रहे थे।

मां ने बेहोशी में भी बेटी को सीने से ही चिपकाए रखा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला को कुएं से बाहर निकाला तो वह बालिका से लिपट कर दहाड़ मारकर रोते हुए बेहोश हो गई। घटना के समय पति डूब रहा था उसी समय कुएं के बाहर बेटी धूप में तड़पकर रो रही थी। इसी वजह से महिला कुएं में कूदने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। गंभीर हालत में दोनों को गोगावां अस्पताल में प्राथमिक जांच के बाद खरगोन रैफर कर दिया। महिला व बच्ची दोनों आंखें खोलकर बार-बार बेहोश होती रही।

महिला के बेहोश होने से उसके बयान नहीं हुए। पारिवारिक विवाद हो सकता है। परिजन से पूछताछ करेंगे।
– महेश सुनैया, टीआई गोगावां

खबरें और भी हैं…



Source link