- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Couple Celebrated 21st Marriage Anniversary In Nalla, Walked In The Green Carpet And Reached The Stage In Beech Nallah.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नाले में धर्मेन्द्र सिसोदिया और कविता सिसोदिया की शादी की 21वीं सालगिरह मनाई गई।
स्वच्छता में 4 बार नंबर वन का ताज हासिल कर चुके इंदौर के नाले में क्रिकेट, फुटबॉल और बैडमिंटन ताे पहले ही खेला जा चुका है। मंगलवार काे ताे यहां कुछ ऐसा हुआ, जिसे सुनकर आपकाे यकीन करना मुश्किल होगा। शहर के एक कपल ने नाले में अपनी 21वीं सालगिरह मनाई है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वाकई यहां के नाले कितने साफ हो चुके हैं।

धर्मेंद्र बोले – ऐसी तो मेरी शादी भी नहीं हुई थी।
विराट नगर के चौधरी पार्क स्थित नाले में मंगलवार शाम को धर्मेन्द्र सिसोदिया और कविता सिसोदिया की शादी की 21वीं सालगिरह का आयोजन किया गया। नाले के बीचों-बीच स्टेज लगा, ग्रीन कारपेट बिछाया गया। इस कारपेट पर चलकर कपल स्टेज पर पहुंचे और एक-दूसरे को माला पहनाई। इस दौरान लोगों के बीच दंपती ने केक काटकर सालगिरह को सेलिब्रेट किया।

नाले के बीचोबीच मनाई सालगिरह।
नाले पर सालगिरह मनाने वाले धर्मेंद्र सिसोदिया ने कहा, आज जिस प्रकार से मेरी शादी की सालगिरह का आयोजन किया गया है। इसमें बेटी दामाद और बच्चे भी शामिल हुए हैं। इस प्रकार तो मेरी शादी का समारोह भी नहीं मनाया गया था। इससे हम गदगद हो गए हैं। ऐसा अनोखा और अनूठा आयोजन इस तरह से तो शादी के समारोह में भी नहीं था। उन्होंने कहा, यहां एक नाला हुआ करता था। नगर निगम ने उस नाले को इतना स्वच्छ कर दिया कि अब ऐसा फील ही नहीं हो रहा है कि यहां कभी गंदा नाला था।
इंदौर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए नगर निगम कर्मचारियों को धन्यवाद। नंबर-1 आना बड़ी बात नहीं है, लेकिन इसे लगातार 4 साल तक बनाए रखना बड़ी बात है। हम पांचवीं बार भी नंबर वन बनने जा रहे हैं। इंदौर इस बार स्वच्छता में पंच जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि आज मेरी शादी की 21वीं सालगिरह है। मैं चाहता हूं कि इंदौर स्वच्छता में 21 बार स्वच्छ शहर बने। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्रंगार श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, विष्णु खरे, जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र गरोठिया, जोनल अधिकारी अतीक खान व अन्य लोग मौजूद रहे।
आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया, निगम द्वारा नदी-नाला शुद्धिकरण व नाला टेपिंग कार्य किया गया है। इसी का परिणाम है, पूर्व में सूखे नाले में नाला क्रिकेट व नाला फुटबाॅल मैच हो चुका है। नगर निगम इंदौर द्वारा किए गए नाला टेपिंग व आउटफाॅल टैपिंग कार्यों के परिणामस्वरूप शहर के कई नाले सूख गए हैं। इसी मेें चौधरी पार्क विराट नगर स्थित सूखे नाले में धर्मेन्द्र सिसोदिया और कविता सिसोदिया की 21वीं वैवाहिक वर्षगांठ समारोह स्वच्छ नाले में केक काटकर मनाया गया।