खंडवा के BJP सांसद नंदकुमार सिंह चौहान की कोरोना से निधन, CM शिवराज ने जताया शोक

खंडवा के BJP सांसद नंदकुमार सिंह चौहान की कोरोना से निधन, CM शिवराज ने जताया शोक


मध्य प्रदेश से भाजपा के वरिष्ठ सांसद के निधन पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने गहरी शोक संवेदना जताई है.

मध्य प्रदेश से भाजपा के वरिष्ठ सांसद के निधन पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने गहरी शोक संवेदना जताई है.

नई दिल्ली/भोपाल. मध्य प्रदेश के खंडवा के भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का निधन हो गया. कोरोना संक्रमण के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती बीजेपी सांसद ने कल देर रात आखिरी सांसें लीं. कोरोना वायरस संक्रमण के बाद उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. मध्य प्रदेश से भाजपा के वरिष्ठ सांसद के निधन पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गहरी शोक संवेदना जताई है. उन्होंने बीजेपी सांसद के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया है.

सीएम शिवराज ने नंदकुमार सिंह चौहान के प्रति व्यक्त शोक संवेदना में कहा है, ‘लोकप्रिय जननेता नंदू भैया, हम सबको छोड़कर चले गये. हमारे सब प्रयास विफल हुए. नंदू भैया के रूप में भाजपा ने एक आदर्श कार्यकर्ता, कुशल संगठक, समर्पित जननेता को खो दिया. मैं व्यथित हूं.’ शिवराज सिंह चौहान ने नंदकुमार सिंह चौहान के निधन को निजी क्षति बताया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘नंदू भैया का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है.’








Source link