ग्वालियर-चंबल में सड़क, स्वास्थ्य व खेल पर फोकस: सिंधिया के गढ़ में राहत का बजट, चंबल एक्सप्रेस-वे, हॉकी का सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस सेंटर, मेडिकल कॉलेज के लिए बजट में प्रावधान

ग्वालियर-चंबल में सड़क, स्वास्थ्य व खेल पर फोकस: सिंधिया के गढ़ में राहत का बजट, चंबल एक्सप्रेस-वे, हॉकी का सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस सेंटर, मेडिकल कॉलेज के लिए बजट में प्रावधान


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Provision In Budget For Relief In Scindia’s Citadel, Chambal Expressway, Hockey’s Central Of Excellence Center, Medical College

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ग्वालियर-चंबल अंचल के लिए चंबल एक्सप्रेस-वे को बजट में रखा गया है, इसके लिए बजट दिया गया है। इससे बनने से व्यापार और रोजगार की संभावाए बढ़ेंगी

  • बजट में दिखी सिंधिया और शिवराज के बीच अच्छे संबंध की झलक
  • 1000 बिस्तर के अस्पताल के लिए 140 करोड़ का प्रावधान

प्रदेश के बजट 2021-22 में सिंधिया के गढ़ ग्वालियर-चंबल अंचल को राहत भरी तबज्जो मिली है। सिंधिया के गढ़ में चंबल एक्सप्रेस-वे, ग्वालियर में हॉकी का सेन्ट्रल ऑफ एक्सीलेंस सेंटर, श्योपुर में मेडिकल कॉलेज की योजनाओं को बजट में शामिल करना राहत देने वाला रहा है। साथ ही ग्वालियर शहर के बीच स्वर्ण रेखा नदी के ऊपर से एलिवेटेड रोड को भी बजट में शामिल किया गया है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण चंबल एक्सप्रेस-वे है। यह सिंधिया और केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह की साख के लिए बहुत जरूरी था। चंबल एक्सप्रेस वे का काम शुरू हो चुका है। लोक निर्माण विभाग को बजट बढ़ाकर देने का बजट में प्रावधान किया गया है। साथ ही 250 से ज्यादा आबादी वाले आदिवासी गांव को पीएम सड़क योजना से जोड़ने का फायदा भी अंचल के शिवपुरी और श्योपुर जिलों को होगा। यह आदिवासी बाहुल्य जिले हैं। करीब 35 गांवों सीधे सड़क से जुड जाएंगे। जिससे यहां विकास और रोजगार की संभावनाएं नजर आ रही है।

प्रदेश सरकार ने सत्र 2021-22 के लिए बजट पेश किया है, इसमें कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है

प्रदेश सरकार ने सत्र 2021-22 के लिए बजट पेश किया है, इसमें कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है

मंगलवार को विधानसभा में प्रदेश सरकार ने 2021-22 सत्र के लिए बजट पेश किया। प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट भाषण पढ़ा और उसके बाद राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ मतलब ग्वालियर-चंबल अंचल में उसका आंकलन शुरू हो गया। चलिए समझते हैं कि बजट में ग्वालियर- चंबल अंचल को क्या मिला है और कहां निराशा हाथ लगी है।

इनको मिला बजट में प्रावधान

चंबल एक्सप्रेस-वे

  • भिंड से श्योपुर के बीच चंबल की बीहड़ को काटकर बनाए जा रहे चंबल एक्सप्रेस वे अंचल के लिए सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण योजना है। बजट में एक्सप्रेस वे के लिए प्रावधान किया गया है। इस एक्सप्रेस वे से बीहड़ में हालात सुधरेंगे। कई गांव जहां अच्छी सड़क नहीं है वह सीधे हाइवे से जुड़ जाएंगे। जिस कारण यहां उद्योग, रोजगार का विकास होगा।

हॉकी का सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस सेंटर

  • बजट में जिक्र है कि ग्वालियर में हॉकी का सेन्ट्रल ऑफ एक्सीलेंस सेंटर खुलेगा। इस सेंटर से राष्ट्रीय खेल हॉकी के विकास और ग्वालियर सहित अंचल के खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा। जिससे इस खेल में भविष्य तलाशने वालों को मौका मिलेगा।

श्योपुर में मेडिकल कॉलेज

बजट में प्रदेश में 9 नए मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए प्रावधान किया गया है। जिसमें एक नया मेडिकल कॉलेज अंचल के श्योपुर जिले में खोला जाना है। इससे श्योपुर सहित अंचल में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा। साथ ही दतिया और शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के लिए 348 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

35 से ज्यादा गांव पीएम सड़क योजना से जुड़ेंगे

-बजट में प्रावधान किया गया है कि ऐसे गांव जिनमें आदिवासी जनसंख्या की आबादी 250 से ज्यादा है। वो सीधे पीएम सड़क योजना से जुड़ेंगे। ग्वालियर-चंबल अंचल में शिवपुरी और श्योपुर आदिवासी बाहुल्य जिले हैं। जिनके 35 से ज्यादा गांव सीधे इस योजना का फायदा ले सकेंगे। इससे यहां विकास होगा और रोजगार के अवसर बनेंगे।

यहां भी मिला फायदा

  • स्मार्ट सिटी के लिए बजट में प्रावधान किया गया है
  • ग्वालियर में एलिवेटेड रोड को बजट में शामिल किया गया है
  • एक हजार गौशाला बनाईं जाएंगे उसमें ग्वालियर भी शामिल है
  • एक जिला एक उत्पादक योजना के तहत कोल्ड स्टोरेज बनाए जाएंगे
  • जेएएच में एक हजार बिस्तर के अस्पताल के लिए 140 करोड़ का प्रावधान बजट में रखा गया है
  • मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सीटों को बढ़ाया गया है, ग्वालियर, दतिया को मिलेगा फायदा

यहां मिली निराशा

  • चंबल का पानी ग्वालियर लाने की योजना का बजट में कोई उल्लेख नहीं किया गया
  • कोई नया उद्योग या पुराने उद्योग के लिए कोई बजट नहीं मिला
  • ग्वालियर में मेट्रो रेल पर भी कुछ स्पष्ट नहीं कहा गया है
  • टैक्स में कोई कटौती नहीं की है इसलिए जनता को फिलहाल महंगाई से भी राहत नहीं मिलने वाली है।

खबरें और भी हैं…



Source link