जालंधर में डबल मर्डर: निर्माणाधीन घर में मध्यप्रदेश के दो मजदूरों की बेरहमी से हत्या, शवों को कुचला और नोंचा गया

जालंधर में डबल मर्डर: निर्माणाधीन घर में मध्यप्रदेश के दो मजदूरों की बेरहमी से हत्या, शवों को कुचला और नोंचा गया


  • Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Jalandhar
  • Blood soaked Corpses Of Two Laborers Found In The Under construction Building, Used To Sleep Here At Night After Working As Laborers

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जालंधर38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

घटना की जांच करती पुलिस।

  • सुबह लोग पहुंचे तो देखी लाशें, सूचना मिलने के बाद जांच करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची

मकसूदां स्थित सिटी पब्लिक स्कूल के पास ग्रेटर कैलाश में मध्य प्रदेश के रहने वाले दो मजदूरों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। खून से लथपथ उनकी लाश उसी अंडर कंस्ट्रक्शन घर में पड़ी मिली, जिसमें वो 6 महीने से काम कर रहे थे। उनकी लाशें बुरी तरह से कुचली गई हैं और हाथ-पैर भी नोंचे गए हैं। फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है ताकि हत्यारों के बारे में कोई सुराग जुटाया जा सके। इसके अलावा उनके साथ यहां रुकने व काम करने वाले मजदूरों व उनके ठेकेदार से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं दोनों मजदूर

इनमें एक मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के राजनगर नंदूरा गांव के रहने वाले कोमल घोसी पुत्र हलकाई घोषी और दूसरे की मध्य प्रदेश के ही रामस्वरूप के तौर पर हुई है। यह दोनों पिछले छह महीने से करतारपुर के एक व्यक्ति का मकान बनाने में काम कर रहे थे। मंगलवार सुबह जब ठेकेदार व दूसरे मजदूर आए तो हत्या के बारे में पता चला।

CCTV व फारेंसिक टीम के जरिए जुटा रहे सुराग

पुलिस ने इस मामले में आसपास के इलाकों के CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। कुछ फुटेज पुलिस को मिली भी हैं, लेकिन उनके बारे में अभी ब्यौरा सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा फारेंसिंक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि हत्यारों का कोई सुराग लगाया जा सके।

खबरें और भी हैं…



Source link