जुल्फों ने ले ली जान: बाइक चलाते समय जुल्फें हवा में उड़कर आंखों पर आईं, उन्हें हटाते समय मोड़ पर ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल

जुल्फों ने ले ली जान: बाइक चलाते समय जुल्फें हवा में उड़कर आंखों पर आईं, उन्हें हटाते समय मोड़ पर ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस को घटना की जानकारी देता मोहम्मद शाहिद। 

  • छतरपुर से लौटकर दोनों बाइक सवार जा रहे थे जबलपुर
  • मंगलवार दोपहर साढ़े तीन बजे शाहगढ़ के पास पठानबली घाटी पर हुआ हादसा

एक युवक की जान की दुश्मन उसकी जुल्फें ही बन गई। बाइक चलाते समय जुल्फें उड़कर आंखों पर आई और उन्हें आंखों से हटाने में जैसे ही बाइक चला रहे युवक का ध्यान बटा, इतने में मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक से बाइक टकरा गई और बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इससे बाइक चला रहे युवक का सिर फूट गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना मंगलवार दोपहर 3:30 बजे शाहगढ़ के पास पठानबली घाटी की है। मृतक जबलपुर का रहने वाला था। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि जबलपुर निवासी मतीन पिता लतीफ शाह (28) व मोहम्मद शाहिद पिता मोहम्मद हैदर दोनों आपस में रिश्तेदार है जो 26 फरवरी को जबलपुर से छतरपुर एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक क्रमांक MP 20 MZ 2429 से आए थे। मंगलवार को वे वापस जबलपुर लौट रहे थे। शाहगढ़ से करीब तीन किलोमीटर दूर पठानबली घाटी के पास बाइक चला रहे मतीन शाह के बाल बड़े होने की वजह से हवा में उड़ कर आंखों पर आ गए। इससे उसे सामने का दिखना बंद हो गया। बाइक चलाते हुए मतीन ने जैसे ही एक हाथ से आंखों पर से बाल हटाए इतने में मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक से बाइक टकरा गई।

मृतक मतीन शाह (फाइल फोटो)

मृतक मतीन शाह (फाइल फोटो)

ट्रक की साइड की रगड़ लगने से बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों नीचे गिर गए। मतीन शाह के सिर में गंभीर चोट आने से सिर फूट गया और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया, जबकि पीछे बैठे मोहम्मद शाहिद के दाहिने पैर व बांए हाथ में चोटें आई हैं। टक्कर मार कर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद राहगीरों ने 108 और पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची शाहगढ़ पुलिस ने घायल शाहिद को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। मृतक का शव पीएम के लिए भेजा। दोनों के परिजन को जबलपुर भी हादसे की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ भी मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…



Source link