- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- 7 Days Ago, Had Thrown 50 Thousand Rupees From The Merchant’s Pocket, He Said On Being Caught I Do Not Know How Many Incidents I Have Committed.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सवारी वाहनों में यात्रियों के बीच बैठकर चोरी करने में माहिर है राजू आदिवासी।
- घटना के बाद मिले सीसीटीवी फुटेज की मदद से हुई आरोपी की पहचान
एक सप्ताह पहले टेम्पो में व्यवसायी की जेब से 50 हजार रुपए चोरी करने वाले जेबकट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद आरोपी अपने साथी के साथ बाइक से भाग गया था। घटना फूलबाग चौराहे की थी। फूलबाग पर लगे सीसीटीवी कैमरे में जेबकट का चेहरा दिखा था। इसी के आधार पर एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथी की तलाश की जा रही है। आरोपी से 20 हजार रुपए मिले हैं। आरोपी का कहना है, उसे खुद याद नहीं है कि अभी तक वह कितनी वारदातें कर चुका है।
पड़ाव थाना पुलिस को सोमवार शाम सूचना मिली थी, एक जेबकट किसी वारदात के उद्देश्य से फूलबाग चौराहे पर आया है। इस पर पुलिस टीम ने पहुंचकर घेराबंदी की। सात दिन पहले व्यापारी की जेब काटने वाले का फुटेज पुलिस के पास था। जैसे ही जेबकट एक टेम्पो सवार हुआ पीछे से पुलिस जवान भी गाड़ी में बैठ गए और उसकी कलाई थाम ली। बदमाश ने ब्लेड चलाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस अलर्ट थी। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजू आदिवासी पुत्र मंगल सिंह आदिवासी निवासी बजरंग नगर काली माता मंदिर के पास पारस विहार के रूप में हुई है।
यह माल मिला
पकड़े गए आरोपी राजू से जब पुलिस ने पूछताछ की, तो उसका कहना था कि उसे खुद याद नहीं है कि उसने अभी तक कितनी वारदातें की हैं। सात दिन पहले व्यापारी सुनील जैन से चोरी गए 50 हजार रुपए में से 20 हजार रुपए बरामद हो गए हैं। 30 हजार रुपए उसने खर्च कर दिए हैं। आरोपी के पास से व्यापारी का आधार कार्ड भी मिला है।