- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Seeing Heaps Of Debris In Many Areas Of The City, Responsible Officials Were Reprimanded, Officers Are Doing One Day And Night In Preparation For Putting The Punch.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- पंच लगाने की तैयारी में दिन रात एक कर रहे है अधिकारी
शहर को स्वच्छता में पंच लगाने के लिए तैयार करने में नगर निगम दिन-रात जुटा हुआ है जिसके चलते निगम आयुक्त लगातार शहर में दौरे कर रही है। निगम आयुक्त प्रतिभा पाल मंगलवार सुबह से दौरे पर निकली तो उन्हें शहर में जगह-जगह मलबे के ढेर पड़े हुए मिले। इस पर आयुक्त ने जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई।
नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने मंगलवार सुबह सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने राज मोहल्ला, बिजासन माता कॉलोनी, महेश नगर, रामचंद्र नगर, एयरपोर्ट रोड, तिरूपति कॉलोनी, बड़ा गणपति चौराहा, गणेश गंज, अंतिम चौराहा, कैलाश मार्ग, मालगंज चौराहा, सीतलामाता बाजार बजाज खाना, इतवारिया बाजार रोड, गीता भवन, नाथ मंदिर रोड आदि जगह निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्थानों पर सीएंडी वेस्ट पाया गया, उसे उठाने के आदेश संबंधित अफसरों को दिए। साथ ही टूटे लिटरबिन बदलने के आदेश भी जारी किए गए।
इस दौरे के दौरान कई स्थानों पर मकानों का मलबा ढेर के रूप में पड़ा हुआ था। इसे देखकर आयुक्त ने नाराजगी जताई और जिम्मेदारों से सवाल जवाब किए। साउथ तुकोगंज में कचरे की बोरियां पड़ी होने पर आयुक्त ने सहायक दरोगा को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि ओपन टिपल गाड़ी से इस कचरे को रोज क्यों नहीं उठाते हो। नाथ मंदिर रोड, कंचन बाग साउथ तुकोगंज कॉलोनियों में आयुक्त के द्वारा अंदर पैदल घूम कर निरीक्षण किया गया।