बुमराह की जल्द होगी शादी, इसलिए बीसीसीआई ने उन्हें इंग्लैंड सीरीज से किया रिलीज

बुमराह की जल्द होगी शादी, इसलिए बीसीसीआई ने उन्हें इंग्लैंड सीरीज से किया रिलीज


बुमराह ने निजी कारणों से अंतिम टेस्ट में नहीं खेलने का फैसला लिया था.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जल्द शादी करने जा रहे हैं. इस कारण वे इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट के अलावा टी20 और वनडे सीरीज में भी नहीं उतर रहे हैं.

नई दिल्ली. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जल्द शादी करने जा रहे हैं. इसी के काराण उन्होंने अंतिम टेस्ट में नहीं खेलने का फैसला किया था. उन्हें पहले ही टी20 सीरीज से आराम दिया गया है. वे तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी नहीं खेलेंगे. बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने लिखा है कि बुमराह जल्द शादी करने वाले हैं. ऐसे में शादी से जुड़ी तैयारियों के लिए उन्होंने छुट्टी ली है. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि शादी कब और कहां होगी. माना जा रहा है कि शादी अहमदाबाद में ही होगी.








Source link