- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Celebration Of Shiva Navratri From 3rd March Of Phalgun Krishna Paksha In Mahakal Temple Of Ujjain, Mahashivratri On 11th
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
महाकाल मंदिर में मंगलवार को सायंकाल बाबा महाकाल का श्रृंगार दर्शन
- पहले दिन बाबा को वस्त्र धारण कराए जाएंगे
फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी यानि तीन मार्च दिन बुधवार से उज्जैन के महाकाल मंदिर में 9 दिन तक शिव नवरात्रि का उत्सव शुरू हो रहा है। यह उत्सव 11 मार्च तक चलेगा। उत्सव की खास बात यह है बाबा महाकाल को रोज केसर, चन्दन का उबटन, इत्र, औषधि, फलों के रस आदि से स्नान कराया जाएगा। राजाधिराज का घटाटोप, होल्कर, छबीना श्रृंगार, शेषनाग, मनमहेश, उमा महेश, शिव तांडव और त्रिकाल स्वरूप में श्रृंगार किया जाएगा। फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी यानि 11 मार्च को महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि का महापर्व मनाया जाएगा। महाकाल मंदिर के पुजारी पं. आशीष गुरू ने बताया कि शिव नवरात्रि में महाकाल मंदिर में बाबा महाकाल और माता पार्वती के विवाहोत्सव का उल्लास रहता है। शिव नवरात्रि के पहले दिन प्राचीन परंपरा के अनुसार सुबह नैवेद्य कक्ष में चंद्रमौलेश्वर रूप में पूजन होगा। उसके बाद कोटितीर्थ के समीप स्थित भगवान कोटेश्वर व रामेश्वर महादेव का अभिषेक पूजन किया जाएगा। इसके बाद गर्भगृह में 11 ब्राह्मण पुजारी घनश्याम गुरु के आचार्यत्व में भगवान का अभिषेक कर एकादश-एकादशमी रुद्राभिषेक का पाठ करेंगे। सुबह 10.30 बजे होने वाली भोग आरती दोपहर 2 बजे होगी और सायं पांच बजे की संध्या आरती दोपहर तीन बजे होगी। संध्या पूजा के बाद भगवान को नवीन वस्त्र धारण कराए जाएंगे। पहले दिन भगवान को सोला, दुपट्टा व जलाधारी पर मेखला धारण कराई जाएगी। रजत आभूषण से शृंगार होगा।