- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- A Seven year old Girl Was Playing In Front Of The House, Drunk 39 year old Neighbor Crossed The Border, Only Then The Mother Reached
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मासूम बच्ची के साथ रेप की कोशिश।
- मझौली क्षेत्र की घटना, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- घर में अकेली थी मासूम, पिता मजदूरी करने तो मां मोहल्ले में गई थी
सात साल की मासूम के साथ 39 साल के पड़ोसी ने रेप का प्रयास किया। मासूम घर के सामने खेल रही थी। उसके परिवार वाले घर में मौजूद नहीं थे। अकेला पाकर आरोपी की नीयत खराब हो गई। वह मकसद में कामयाब भी हो जाता, लेकिन तभी मासूम की मां पहुंच गई। सामने का नजारा देख वह चिल्लाई तो आरोपी मौके से भाग निकला। वह बेटी को लेकर मझौली थाने पहुंची और छेड़छाड़ व पॉक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज कराया।
जानकारी के अनुसार मझौली थाना क्षेत्र निवासी मासूम के पिता सुबह मजदूरी करने निकल गए थे। मां मोहल्ले में चली गई थी। सात वर्षीय मासूम घर के सामने अकेले खेल रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाला पंजी (39) पहुंचा। गांव वालों के मुताबिक पंजी नशे में धुत था। मासूम को अकेले देख उसकी नीयत खराब हो गई। उसने मासूम को उसके ही घर में ले गया और उसके साथ रेप की कोशिश की।
बेटी की चीख सुनकर दौड़ी मां
पुलिस के मुताबिक आरोपी की हरकत के बीच ही मासूम की मां मोहल्ले से लौट आई। बेटी की चीख सुनकर वह तेज कदमों से दौड़ कर घर पहुंची। सामने का नजारा देख सन्न रह गई। बेटी वस्त्रविहीन थी और आरोपी मर्यादा लांघने की कोशिश कर रहा था।
बेटी की हालत देख मां चिल्लाई तो भागा आरोपी
मासूम की मां ने चिल्लाया तो आरोपी वहां से भाग निकला। इसके बाद बेटी को लेकर वह थाने पहुंची और मझौली थाने में धारा 354, 354 (क) व पॉक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।