रेवाड़ी में मध्यप्रदेश के दो युवकों की मौत: कमरे में आग लगने से दो लोग झुलसे; एक ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ा, दूसरे की PGI में गई जान

रेवाड़ी में मध्यप्रदेश के दो युवकों की मौत: कमरे में आग लगने से दो लोग झुलसे; एक ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ा, दूसरे की PGI में गई जान


  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Two People Burnt Alive In Fire In The Room In Rewari Of Haryana; One Died On The Way To The Hospital, The Other Died In PGI

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रेवाड़ी4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • दोनों रेवाड़ी में मजदूरी करते थे और किराए के मकान में रहते थे, दोनों शराब पीने के आदी थे

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में कमरे में लगी आग में झुलसने से दो युवकों की मौत हो गई है। घटना शहर के मोहल्ला हंस नगर की है। आग में झुलसे युवकों को पड़ोसी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन एक युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। दूसरे की मौत PGI रोहतक में इलाज के दौरान हुई। हालत नाजुक होने के कारण उसे रेफर किया गया था।

जांच अधिकारी ASI कपूर सिंह ने बताया कि आग देर रात लगी थी। मृतकों की पहचान मध्यप्रदेश के जिला पन्ना की तहसील पवई निवासी प्रमोद और किशनगढ़ निवासी महेश के रूप में हुई है। दोनों रेवाड़ी में मजदूरी करते थे और किराए के मकान में रहते थे। दोनों ही शराब पीने के आदी बताए जा रहे थे। घटना के वक्त वे खाना खाकर शराब पीकर सोए थे।

मकान मालिक को कुछ जलने की दुर्गंध आई तो उसने देखा कि कमरे से धुआं निकल रहा है। उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन दोनों में से किसी ने वह नहीं खोला। फिर उसने दरवाजा तोड़ा और अंदर गया तो देखा कि सब कुछ जलकर राख हो चुका है और दोनों युवक बुरी तरह से झुलसे थे, लेकिन उन्हें होश नहीं थी।

पड़ोसियों की मदद से उसने दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया। जहां से महेश को हालत नाजुक होने के कारण PGI रोहतक रेफर किया गया। प्रमोद की मौत रास्ते में ही हो चुक थी। आग लगने की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को भी दी गई। फायर िब्रगेड की गाड़ियों ने मौेके पर पहुंचकर आग बुझाई। वहीं पुलिस ने दोनों शवाें को कब्जे में लिया। सेक्टर-तीन चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन सही कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link