हरभजन की फिल्म ‘फ्रेंडशिप’ का टीजर देख पत्नी गीता बसरा बोलीं- लो जी, आजकल हर कोई हीरो बनना चाहता है

हरभजन की फिल्म ‘फ्रेंडशिप’ का टीजर देख पत्नी गीता बसरा बोलीं- लो जी, आजकल हर कोई हीरो बनना चाहता है


गीता बसरा ने हरभजन सिंह की फिल्म के टीजर पर कमेंट किया है (Geeta Basra/Instagram)

हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा (Geeta Basra) ने भी भज्जी की फिल्म के टीजर को देखा और शेयर भी किया. भज्जी की फिल्म के टीजर को शेयर करते हुए गीता बसरा ने कमेंट किया- लो जी…. आजकल हर कोई हीरो बनना चाहता है…

नई दिल्ली. भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ( Harbhajan Singh) जल्द ही दक्षिण भारतीय फिल्म में बतौर हीरो नजर आने वाले हैं. सोमवार को उनकी पहली तमिल फिल्म फ्रेंडशिप (Friendship) का टीजर रिलीज हुआ. हरभजन ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से इस फिल्म का टीजर शेयर किया और इसके बाद उन्हें बधाइयां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया. क्रिकेट जगत से कई खिलाड़ियों ने हरभजन सिंह की इस फिल्म के टीजर को अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से शेयर किया और इसकी जमकर तारीफ भी की.

इस कड़ी में हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा (Geeta Basra) ने भी भज्जी की फिल्म के टीजर को देखा और शेयर भी किया. भज्जी की फिल्म के टीजर को शेयर करते हुए गीता बसरा ने कमेंट किया- लो जी…. आजकल हर कोई हीरो बनना चाहता है… कभी नहीं सोचा था कि हरभजन सिंह के इस रूप को भी देखूंगी.. इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार… फ्रेंडशिप मूवी का टीजर यहां हैं… एन्ज्वॉय कीजिए…

IND vs ENG: शोएब अख्तर ने साधा भारत पर निशाना, बोले- डरी हुई थी टीम इंडिया इसलिए टर्निंग ट्रैक बनाया

बता दें कि गीता बसरा भी फिल्म एक्ट्रेस और मॉडल हैं. गीता बसरा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में इमरान हाशमी के अपोजिट फिल्म ‘दिल दिया है से’ की थी. हालांकि, यह फिल्म कुछ खास नहीं चली थी. उसके बाद वह फिल्म ‘द ट्रेन’ में एक बार फिर से इमरान हाशमी के अपोजिट नजर आई थीं. इस फिल्म का गाना ‘वो अजनबी’ काफी फेमस हुआ था. हरभजन सिंह के साथ शादी के बाद से गीता फिल्मों में काफी कम नजर आई हैं.

सुरेश रैना और वीवीएस लक्ष्मण ने भी हरभजन सिंह की फिल्म का टीजर शेयर किया है. रैना ने लिखा कि ये वाकई ऐतिहासिक था भज्जू पा. पूरी फिल्म देखने का अब और इंतजार नहीं कर सकता हूं. इस नई कोशिश के साथ आपको बहुत सारी सफलता की कामना. पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी हरभजन की इस फिल्म का टीजर अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा कि अपने बहुमुखी प्रतिभा के धनी दोस्त को देखने का और इंतजार नहीं कर सकता. भज्जी एक्शन में. गुड लक. हरभजन ने भी उन्हें जवाब देने में देर नहीं की और इस लिखा कि शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद अन्ना…आप से ही एक्शन सीन सीखे हैं. खैर प्यार और सपोर्ट दिखाने के लिए आपका शुक्रिया.

फर्स्ट स्लिप में खड़े फील्डर ने हवा में उड़कर पकड़ा हैरान करने वाला कैच, देखें VIDEO

फिल्म में हरभजन के साथ अर्जुन भी नजर आएंगे
फिल्म के टीजर में हरभजन के अलग-अलग किरदार देखने को मिल रहे हैं, जिसमें वो कभी लड़ाई तो कभी दमदार एक्टिंग करते दिखाई दे रहे हैं. वो फिल्म के एक सीन में क्रिकेट के मैदान पर भी नजर आ रहे हैं. हरभजन की इस डेब्यू फिल्म में दक्षिण भारत के मशहूर एक्शन हीरो अर्जुन (Arjun) भी हैं. अर्जुन फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आएंगे जबकि हरभजन लीड रोल में होंगे. फिल्म का निर्देशन जॉन पॉल राज (John Paul Raj) और श्याम सूर्या (Shyam Surya) ने किया है.

हिंदी में भी डब होगी फ्रेंडशिप
हरभजन सिंह की ये फिल्म हिंदी में भी डब होगी. फिल्म इसी साल अप्रैल या मई महीने में रिलीज होगी. हरभजन इससे पहले पंजाबी फिल्में भी कर चुके हैं. इसके अलावा कई टीवी शो में भी टीम इंडिया का ये स्पिनर नजर आया है.








Source link