4 लाख की लूट का मामला: बैंक में रुपए जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप मैनेजर से लूट लिया था बैग, CCTV में कैद हुए बदमाश

4 लाख की लूट का मामला: बैंक में रुपए जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप मैनेजर से लूट लिया था बैग, CCTV में कैद हुए बदमाश


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वारदात के बाद फरार आरोपी CCTV में हुए कैद।

गौतमपुरा इलाके में पेट्रोल पंप के मैनेजर से चार लाख लूटने वाले बदमाश CCTV कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस उसी आधार पर उनकी तलाश कर रही है। सोमवार शाम पेट्रोल पंप के मैनेजर के साथ उस समय लूट हो गई थी, जब वह रुपए जमा करने बैंक जा रहे थे ।

गौतमपुरा थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी बताया कि पारलिया गांव में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम नारायण पटेल का पेट्रोल पंप है। यहां मैनेजर श्रवण खरे पिछले 5 साल से काम कर रहा है। सोमवार दोपहर वह पंप से रुपए लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था। उसके पास करीब 4 लाख रु. थे। श्रवण बाइक की टंकी पर बैग रखकर जा रहा था। उसी दौरान पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास से पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने बैग खींचकर भाग निकले।

वारदात के बाद श्रवण ने उनका पीछा भी किया, लेकिन बदमाश निकल गए। तुरंत श्रवण ने मामले की जानकारी पंप संचालक के बेटे प्रभात को दी। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। फिलहाल पंप मालिक ने श्रवण पर कोई भी संदेह नहीं जताया है। इधर, पुलिस ने इलाके के CTTV फुटेज खंगाले तो बदमाश भागते हुए नजर आए हैं। इधर, पुलिस फरियादी श्रवण को भी शंका के घेरे में रखे हुए हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link