5,444 की EMI पर घर लाए Toyota Urban Cruiser, जानिए सभी ऑफर

5,444 की EMI पर घर लाए Toyota Urban Cruiser, जानिए सभी ऑफर


टोयोटा की इस कार पर मिल रहा है शानदार ऑफर.

Toyota Urban Cruiser में आपको 1462cc का इंजन मिलेगा. जो 103.26bhp की पावर जनरेट करता है. वहीं ये एसयूवी 17.03 से 18.76 kmpl का माइलेज देती है.

नई दिल्ली. टयोटा मोटर्स अपनी सबसे पॉप्युलर एसयूवी Toyota Urban Cruiser पर शानदार ऑफर लेकर आई है. टयोटा मोटर्स की ओर से इस कार पर आपको एक्सचेंज बोनस, Low EMI ऑप्शन, 7 ईयर ऑन रोड फंनडिंग का ऑप्शन दे रही है. आइए जानते है इस एसयूवी के बारे में सबकुछ…

Toyota Urban Cruiser की कीमत – टोयोटा Urban Cruiser के बेस वेरिएंट की कीमत 8 लाख 50 हजार रुपये है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 11 लाख 35 हजार रुपये है. आपको बता दें टोयोटा की ये कार 6 वेरिएंट में Mid, Mid AT, High, High AT, प्रीमियर और प्रीमियर AT वेरिएंट में मिलती है.

यह भी पढ़ें: Disc Brakes के साथ लॉन्च हुई 2021 TVS Star City Plus बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

Toyota Urban Cruiser के फीचर्स – इस कार में आपको रियर पार्किंग कैमरा, स्वाचालित एलईडी हेडलैम्प, ऑटो वाइपर, एलईडी फॉग लैंप, सात इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो Apple CarPlay और Android Auto के साथ मिलेगा. वहीं सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो आपको इस एसयूवी में दो एयरबैग मिलेंगे.यह भी पढ़ें: Tata Nexon EV पर नहीं मिलेगी सब्सिडी, सरकार ने इस वजह से इसे डीलिस्ट किया

Toyota Urban Cruiser का इंजन – टोयोटा की इस एसयूवी में आपको 1462cc का इंजन मिलेगा. जो 103.26bhp की पावर जनरेट करता है. वहीं ये एसयूवी 17.03 से 18.76 kmpl का माइलेज देती है. Toyota Urban Cruiser का इस सेगमेंट में मारुति सुजुकि ब्रेंजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, फोर्ड ईको स्पोर्ट, किआ सोनेट, महिंद्रा XUV 300 और निसान Magnite जैसी कारों से होगा.








Source link