MP बजट: भगवान की शरण में वित्त मंत्री, मांगा प्रदेश के विकास के लिए आशीर्वाद

MP बजट: भगवान की शरण में वित्त मंत्री, मांगा प्रदेश के विकास के लिए आशीर्वाद


बजट से पहले भगवान के चरणों में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा.

मप्र सरकार का बजट. वित्त मंत्री ने विधानसभा जाने से पहले घर में पूजा-अर्चना की. बता दें, आज एमपी सरकार वो बजट पेश करने जा रही है, जो प्रदेश की आत्मनिर्भरता का रोडमैप दिखाएगा.

भोपाल. मध्य प्रदेश का बजट आज पेश होगा. विधानसभा जाने से पहले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने घर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने भगवान से प्रदेश के विकास का आशीर्वाद मांगा. देवड़ा अल सुबह उठ गए और उसके बाद सबसे पहले मंदिर में दर्शन किए.

गौरतलब है कि वित्त मंत्री आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के रोडमैप पर ज्यादा जोर दे सकते हैं. इस रोडमैप की योजनाओं के लिए राशियों का विशेष प्रावधान कराया गया है. अगले वित्त वर्ष 2021-22 को ध्यान में रखते हुए शिवराज सरकार कई घोषणाएं कर सकती है. हालांकि, इस बजट में राहत की उम्मीद कम ही दिखाई दे रही है.

इन बातों ने बढ़ाई वित्तमंत्री की चिंता

बता दें, प्रदेश के बजट से पहले प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने एमपी के आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट पेश की. सरकार के आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में बताया गया कि प्रदेश के आर्थिक हालातों पर कोरोना का असर हुआ है. प्रदेश में सकल घरेलू उत्पाद से लेकर प्रति व्यक्ति आय में कमी आई है. सरकार ने जो आर्थिक सर्वेक्षण विधानसभा के पटल पर रखा है उसमें सरकार ने बताया है कि प्रति व्यक्ति सालाना आय में 4.71 फ़ीसदी की कमी आई है. यानी कि 4870 रुपए की गिरावट दर्ज हुई है. सरकार ने साल 2019 में 7.62 फीसदी विकास दर की तुलना में इस साल 3.37 फीसदी की कमी का अनुमान लगाया है. हालांकि सरकार की सर्वेक्षण रिपोर्ट में बताया गया है कि फसल क्षेत्र में वृद्धि दर्ज हुई है.इकोनॉमिक कॉरिडोर और इंडस्ट्रियल निवेश पर फोकस

जानकारी के मुताबिक, शिवराज सरकार के वित्त मंत्री ने बजट में नर्मदा एक्सप्रेस-वे और अटल प्रोग्रेस वे के बीच इकोनॉमिक कॉरिडोर और इंडस्ट्रियल निवेश को बढ़ाने पर विचार किया है. इसलिए सरकार इसे प्रोत्साहन पर ज्यादा फोकस कर सकती है. इस बार सरकार मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजनाओं को नए स्वरूप में लागू कर सकती है.








Source link